अभिनेता से राजनेता बनने का सिलसिला काफी लंबे समय से चला आ रहा है। कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति में अपना सिक्का जमाया है और अब उनकी पहचान एक राजनेता के तौर पर की जाने लगी है। बात आज सनी और उनके पिता धर्मेंद्र की करेंगे। धर्मेंद्र ने साल 2004 में राजनीति में कदम रखा था हालांकि उनका सियासी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। इसके बाद उनके बेटे सनी देओल ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा था। 2019 लोकसभा चुनाव में सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से जीत दर्ज की थी और संसद पहुंचे थे। ऐसे में आज हम इन पिता पुत्र के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इन दोनों में कौन कितनी संपत्ति का मालिक है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में सनी देओल ने अपनी कुल संपत्ति 87 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी। इस संपत्ति में उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है। बात अगर सिर्फ सनी देओल की संपत्ति की करें तो उनके पास 81 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 135 करोड़ रुपये की है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान धमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी द्वारा चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपने पति की कुल संपत्ति 135 करोड़ रुपये बताई थी। वहीं 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में हेमा मालिनी ने अपने पति की संपत्ति तकरीबन 45 लाख रुपये बताई थी। इस लिहाज से पिछले 5 सालों में धर्मेंद्र की संपत्ति में 3 गुना का इजाफा दर्ज हुआ है। वहीं पिता-पुत्र के संपत्ति की बात की जाए तो धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल से 2 गुना ज्यादा अमीर है। (All Images: Instagram)
