-
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शोले (Sholay) के प्रीमियर की फोटो शेयर कर एक बार उसके पीछे की झटकेदार कहानी बताई थी। फिल्म का प्रीमियर चल रहा था। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ ही पूरी शोले की टीम फिल्म के प्रीमियर पर मौजदू थी, लेकिन तभी एक सूचना ऐसी आई की सभी सन्न रह गए थे।
-
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि प्रीमियर 35एमएम प्रिंट ही था। बाकि के प्रिंट आउट ऑफ इंडिया से आने थे।
-
करीब 70एमएम स्टीरियो साउंड प्रिंट इंडिया आ तो गया था, लेकिन सूचना मिली की इसे कस्टम ने जब्त कर लिया है।
-
कस्टम पर प्रिंट अटकने की सूचना मिलते ही शोले की स्टारकास्ट की टीम पेरशान हो गई, क्योंकि किसी को नहीं पता था कि इसे पाने के लिए कितने दिन लगेंगे।
-
शोले का प्रीमिरय आधी रात को खत्म हुआ था और सूचना भी उसी समय मिली थी, लेकिन कुछ ही देर बात एक ओर सूचना आई।
-
सूचना ये थी की 70एमएम का प्रिंट कस्टम से पास हो गया और उसी रात 70 एमएम के स्टीरियों पर पहली भारतीय फिल्म अमिताभ और विनोद खन्ना बालकनी में जमीन पर बैठकर सुबह तीन बजे फिल्म देखे थे।
-
बता दें कि शोले (को हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म माना जाता है, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया बच्चन, संजीव कुमार मुख्य किरदारों में नजर आए थे।
-
फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और फिल्म की कहानी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने लिखी थी। Photos: Social Media
