-
शोले के जय और वीरू की कहानी तो सभी को मालूम है लेकिन जरा इन जय औऱ वीरू को देख लीजिए। कहीं से लगता ही नहीं कि ये दोस्त नहीं बल्कि बाप-बेटे हैं। दरअसल, ये दोनों एक दूसरे के साथ बडी की तरह जो रहते हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन को वीरू कहते हैं। वीरू 40 साल पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई शोले में धर्मेंद्र के किरदार का नाम था। -
इस फिल्म में अमिताभ ने जय का किरदार निभाया था और इसमें दिखायी गई जय-वीरू की दोस्ती अमर हो गई। इनकी फिल्म की दोस्ती के किस्से आज भी लोगों की जुवान पर किसी न किसी उदाहरण के तौर पर आ जाते हैं।
अमिताभ ने कहा, मेरे लिए अभिषेक वीरू है। वह मेरा दोस्त है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा जब भी हम मिलते हैं, हम अच्छा समय साझा करते हैं। -
शोले के 40 बरस पूरे होने पर उन्होंने फिल्म में उनके साथ दिखाईं दी जया बच्चन के साथ की यादों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त जया गर्भवती थीं, इस तरह उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी इसका हिस्सा है।