-
किसी भी फिल्म के निर्माण में डायरेक्टर का रोल बेहद अहम होता है। यही वजह है कि निर्देशक को फिल्म का कैप्टन ऑफ द शिप कहा जाता है। मौजूदा समय में डायरेक्टर को फिल्म का क्रेडिट भी दिया जाने लगा है। उदाहरण के तौर पर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' को संजय लीला भंसाली की फिल्म भी कहा गया। लोगों के बीच फिल्म स्टार्स और निर्देशक बॉन्ड बन गए हैं। हालांकि कभी-कभी कुछ निर्देशकों की फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित होती है तो कभी फ्लॉप। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी डायरेक्टर्स हैं जिनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित होती आई हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अयान मुखर्जी ने दो फिल्मों को डायरेक्ट किया है, दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वेक अप सिड' बॉक्सऑफिस पर सेमी हिट तो वहीं 'ये जवानी है दीवानी' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
करण जौहर को फिल्म हिट कराने के लिए किसी स्टार को कास्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। स्टूडेंट ऑफ द ईयर इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है। करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है। जबकि 'कभी खुशी कभी गम' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 'कभी अलविदा न कहना' सिनेमाघरों में सेमी हिट रही थी तो वहीं शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'माई नेम इज खान' हिट रही थी। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' सेमी हिट और 'ऐ दिल है मुश्किल' बॉक्सऑफिस पर हिट रही थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शशांक खेतान की फिल्म 'धड़क' बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। शशांक की फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' भी हिट साबित हुई थी। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सुपरहिट साबित हुई तो वहीं 'धड़क' अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने पांच फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिनमें से एक हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' भी शामिल है। संजू बॉक्सऑफिस पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं हिरानी की पिछली फिल्म 'पीके' भी हिट साबित हुई थी। हिरानी की फिल्में नॉन हॉलीडे और नॉन फेस्टिल पर रिलीज होती हैं, इसके बावजूद बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रहती हैं। हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' हिट साबित हुई तो वहीं 'लगे रहो मुन्ना भाई' भी हिट साबित हुई थी। 'थ्री इडियट' और 'पीके' ब्लाकबस्टर साबित हुई थीं, जबकि संजू अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनीं फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन थी। अली ने अबतक केवल चार फिल्मों को ही डायरेक्ट किया है जो कि बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुईं। मेरे ब्रदर की दुल्हन हिट रही तो वहीं गुंडे सेमी हिट, सुल्तान ब्लॉकबस्टर, टाइगर जिंदा है भी बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)