-
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के छोटे भाई और पंकज कपूर के बेटे ईशान खट्टर भी हैं। इस स्वीट रोमांटिक लव स्टोरी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसके चलते अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। धड़क 20 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है। फिलहाल इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ईशान और जाह्नवी को सपोर्ट करने उनके परिवार के लोग और दोस्त भी पहुंचे। जहां जाह्नवी के परिवार से उनके पिता बोनी कपूर बेटी खुशी के साथ नजर आए। चाचा अनिल कपूर के अलावा कजिन सोनम कपूर भी जाह्नवी की फिल्म देखने स्पेशल सक्रीनिंग पर पहुंचीं। इसके अलावा सोनम की बहन रेहा कपूर भी कजिन जाह्नवी को स्क्रीन पर देखने के लिए आईं। इधर, ईशान के घर से उनकी मॉम उनकी और जाह्नवी की फिल्म देखने आईं। देखें ये तस्वीरें (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला):-
-
फिल्म धड़क की मेन लीड जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर
-
बहन की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची सोनम
-
बेटी खुशी को लेकर बड़ी बेटी जाह्नवी की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बोनी कपूर
-
भतीजी जाह्नवी की फिल्म की स्क्रीनिंग पर अनिल कपूर
-
कजिन की डेब्यू फिल्म स्क्रीनिंग पर बहन रेहा कपूर
-
वरुण धवन जाह्ववी कपूर और ईशान की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे
-
अनन्या पांडे और शनाया कपूर, जाह्नवी की बेस्टी देखने पहुंचीं जाह्नवी की डेब्यू फिल्म
-
ईशान खट्टर की फिल्म की स्क्रीनिंग पर उनकी मॉम नीलिमा
-
गौरी शइंदे और आर बाल्की पहुंचे जाह्नवी औऱ ईशान की फिल्म स्क्रीनिंग पर
-
स्टूडेंट ऑफ द इयर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा
-
मनीष मल्होत्रा
-
करण जौहर
-
शशांक खेतान और राजी डायरेक्टर मेघना गुलजार
