-

Dev Anand 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद को हिंदी सिनेमा का सबसे रोमांटिक हीरो के तौर पर याद किया जाता है। आनंद ने न सिर्फ पर्दे पर रोमांटिक किरदार निभाए बल्कि असल जिंदगी में भी वह बेहद रोमांटिक इंसान थे। वैसे तो देव आनंद की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में थी, लेकिन वह लड़कियों के बीच ज्यादा पॉपुलर थे। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
लेकिन आपको बता दें कि देव आनंद का दिल भी कई लड़कियों के लिए धड़क चुका है। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में किया था। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
1948 में फिल्म ‘विद्या’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस और सिंगर सुरैया से हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। लेकिन जब सुरैया की नानी को उनके रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। (Still From Film)
-
दरअसल, नानी ये नहीं चाहती थीं कि सुरैया की शादी किसी और धर्म के लड़के से हो। दादी की वजह से उनका प्यार परवान नहीं चढ़ सका और वे अलग हो गए। यही वजह है कि सुरैया ने अपनी पूरी जिंदगी बिना शादी के गुजारी। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
सुरैया के बाद देव आनंद की मुलाकात कल्पना कार्तिक से हुई। 1951 में फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग के दौरान देव और कल्पना एक-दूसरे की कंपनी को खूब एन्जॉय करते थे। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
फिल्म ‘बाजी’ में कल्पना की एक्टिंग को काफी सराहना मिली। इसके बाद कल्पना और देव फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ में भी साथ नजर आए। वहीं दूसरी तरफ कल्पना को आनंद की प्रोडक्शन कंपनी के अलावा दूसरे बैनर से भी ऑफर मिलने लगे थे। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
मगर कल्पना ने सभी ऑफर्स ठुकरा दिए थे। कल्पना का कहना था कि वो सिर्फ देव आनंद के साथ ही फिल्में करना चाहती हैं। कल्पना की ये बाते देव आनंद के दिल को छू गईं और फिर दोनों ने शादी कर ली। मगर इनकी शादी का किस्सा भा काफी मजेदार है। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
दरअसल, देव और कल्पना ने जब शादी का फैसला किया था तब वो फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ में की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही देव आनंद ने कल्पना से कहा कि वो उनके साथ शादी करना चाहते हैं। कल्पना ने भी तुरंत हां कह दिया और फिर लंच ब्रेक के दौरान फिल्म सेट पर ही दोनों ने शादी कर ली। (Source: Dev Anand/Facebook)
-
शादी के बाद देव और कल्पना दो बच्चों के माता-पिता बन गए। उनके बेटे का नाम सुनील और बेटी का नाम देविका आनंद है। सुनील आनंद ने अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। इन दिनों वह नवकेतन फिल्म्स के बैनर तले फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं। (Source: Dev Anand/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कभी बी ग्रेड फिल्मों में भी करना पड़ा काम, आज ठहाके लगाकर अर्चना पूरन सिंह कमाती हैं इतनी मोटी रकम)