-
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनीत 'पीके' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड एक करोड़ पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'पीके' के निर्माताओं पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा है और उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'पीके' ने 22 मई को इसके चीन में रिलीज होने बाद से अब तक चीन की सबसे बड़ी फिल्म समीक्षक वेबसाइटों में से एक दोउबान पर 8.3 प्वाइंट स्कोर किए हैं।
-
समीक्षकों का कहना है कि चीन बॉलीवुड से एक शानदार एवं मर्मस्पर्शी कॉमेडी फिल्म बनाना सीख सकता है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इसमें कहा गया है कि फिल्मकारों को 'पीके' से सीखना चाहिए कि एक शानदार और मर्मस्पर्शी कॉमेडी फिल्म की कहानी को किस तरह कलात्मक तरीके से पेश किया जा सकता है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली चीनी कंपनी स्ट्रैटजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा कि 'पीके' ने गैर अंग्रेजी भाषी विदेशी फिल्मों की श्रेणी में एक करोड़ पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने दावा किया कि फिल्म में उठाए गए कई मुद्दे इस पुस्तक से ‘नकल’ किए गए हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि उपन्यास में और अधिक ऐसी स्थितियां है जो छोटे मोटे बदलाव के साथ बड़ी ही चालाकी से नकल की गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इसापुरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं माफी चाहूंगा कि मैंने ‘पीके’ फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने के काफी देर बाद देखी। मैंने एक जनवरी को फिल्म देखी और मैं पूरी तरह से दंग रह गया जब मैंने देखा कि फिल्म में कई दृश्य मेरे हालिया उपन्यास ‘फरिश्ता’ से प्रेरित हैं।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
