-
दीपिका पादुकोण अपनी पहली 'हॉलिवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ एक्जेंडर केज' की शूटिंग कर रही है। पिछले दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने साथ में डिनर किया। डिनर पार्टी में दीपिका पादुकोण, विन डिजल के अलावा नीना डोबरेव, रूबी रोज, क्रिस वू, टोनी जा भी नजर आये। साथ ही फिल्म के निर्देशक डी जे क्रारुसो भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। (Source: Twitter)
-
फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभा रही दीपिका ने कुछ पिक्चर्स टविटर पर शेयर की। पिक्चर में उनकी साथी कलाकारों के साथ उनकी मजबूत बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। उनके साथ नजर आ रही नीना डोबरेव फेमस टीवी सीरीज' दी वैंपायर डायरीज' में नजर आ चुकी है। कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने कुछ समय बाद फिल्म की यूनिट को ज्वाइन किया है। (Source: Twitter)
-
सेल्फी लेते समय मस्ती और शरारत दोनों एक्ट्रर्स के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। (Source: Twitter)
-
नीना डोबरेव और रूबी रोज सेल्फी लेते हुए।(Source: Twitter)
-
रूबी रोज और टोनी जा एक साथ पिक्चर के लिए पोज देते हुए। (Source: Twitter)
-
रूबी, दीपिका और टोनी जा और फिल्म से जुड़े दूसरे लोग पिक्चर के लिए पोज देते हुए। (Source: Twitter)
दीपिका, क्रिस वू और फिल्म के निर्देशक डी जे क्रारुसो तीनों अपनी उंगलियों से फिल्म के नाम ट्रीपल एक्स का सिंबल बनाते हुए। (Source: Twitter)