-
हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सीजन 8 में पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका और रणवीर रॉयल लुक में नजर आए थे। एक्ट्रेस ने शो में अपने आउटफिट और ज्वैलरी से लोगों का ध्यान खींचा है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
इस दौरान एक्ट्रेस ने विक्टोरिया बेकहम ब्रांड की ब्लैक कलर की स्लीवलेस डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। फारफेच की वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 83 हजार रुपए है।(Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
लेकिन ड्रेस से ज्यादा दीपिका के नेकलेस ने उनके फैंस का ध्यान खींचा है। कील के डिजाइन वाले नेकलेस की कीमत लाखों में है। (Still Form Koffee With Karan)
-
शो में दीपिका पादुकोण ने स्टेटमेंट कार्टियर नेकलेस पहना था। कार्टियर वेबसाइट के मुताबिक इस नेकलेस की कीमत 91 लाख 50 हजार रुपए है। (Still Form Koffee With Karan)
-
हालांकि, वेबसाइट पर इस नेकलेस की 3 डिजाइन मौजूद है। सबसे सस्ते और छोटे नेकलेस की कीमत 11 लाख 40 हजार रुपए है। रोज गोल्ड से बने इस नेकलेस में 0.27 कैरेट के 57 हीरे जड़े हुए हैं। (Still Form Koffee With Karan)
-
जबकि 18K रोज गोल्ड से बने 4.5mm की चौड़ाई और 0.68 कैरेट के 65 हीरों से जड़े नेकलेस की कीमत 28 लाख 70 हजार रुपए से 34 लाख 20 हजार रुपए है। (Still Form Koffee With Karan)
-
वहीं, शो में दीपिका ने नेकलेस का सबसे बड़ा मॉडल पहना है जो 18K येलो गोल्ड से बना है और इसमें 3.17 कैरेट के 162 हीरे जड़े हुए हैं। इस नेकलेस की चौड़ाई 6mm है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ की बात करें तो दीपिका और रणवीर ने अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। दोनों ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी से 3 साल पहले ही गुपचुप सगाई भी कर ली थी। (Still Form Koffee With Karan)
(यह भी पढ़ें: 20 साल बाद आ रही Khakee की सीक्वल, ना अक्षय होंगे ना ऐश्वर्या, ऐसी रहेगी स्टारकास्ट)