-
अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर लाइमलाइट्स में बनी रहने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं और ऐसे में उनका प्रेग्नेंसी फैशन अक्सर चर्चा में आ जाता है।
-
हाल ही में दीपिका बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में पहुंचीं। इस दौरान का उनका किलर अंदाज देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
-
अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस पर्पल कलर की खूबसूरत सी साड़ी में नजर आईं। इस साड़ी में दीपिका बहुत प्यारी लग रही थीं। उन्होंने अपने इस अंदाज में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया।
-
इस दौरान दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आया। अंबानी की पार्टी में मॉम टू बी के स्टाइलिश अंदाज ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। उनके इस देसी लुक से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।
-
इस लुक को फ्लॉन्ट करके एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित की याद दिला दी है। अगर आपको याद हो तो फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित इसी तरह की पर्पल साड़ी में नकली बेबी बंप के साथ दिखी थीं।
-
वहीं बात करें, दीपिका के इस पर्पल साड़ी की तो इसे सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी और अंजलि चौहान ने स्टाइल किया है। इस साड़ी को करण तोरानी ने दीपिका के लिए कस्टम करके बनाया है।
-
ऑर्गेंजा और जेन सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई इस भद्र संजलि साड़ी के ऊपर सिल्वर धागे यानी जरी, मोती, डोरी और सितारों से एंब्रॉयडरी की गई है। पूरी साड़ी पर सेम बॉर्डर दिया गया है और इसे गोटा पट्टी से फिनिशिंग दी गई है।
-
ये साड़ी डिजाइनर के लीला कलेक्शन का हिस्सा है। तोरानी के ऑनलाइन स्टोर पर दीपिका के इस साड़ी के सेट की कीमत 1,92,000 रुपये हैं। जिसमें केवल साड़ी की कीमत 1,39,500 रुपये, ब्लाउज का प्राइज 46,500 रुपये और अंडरस्कर्ट का मूल्य 7,500 रुपये है।
(Photos Source: @deepikapadukone/instagram)
(यह भी पढ़ें: Ranveer Singh’s Birthday Special: एक्टर के बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट्स जो बनाते हैं उन्हें एक रियल फैशन आइकन!)
