-
बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण आज 40 की उम्र में भी इंडस्ट्री पर पूरी तरह राज कर रही हैं। दमदार अभिनय, ग्लैमर और बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट देने वाली दीपिका का करियर इस समय एक नए और बेहद रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
बड़े बजट की पैन-इंडिया फिल्मों से लेकर कंटेंट-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स तक, उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट देखकर फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर है। आइए जानते हैं दीपिका पादुकोण की उन मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जो उनके करियर का अगला फेज तय करेंगी-
(Photo Source: @deepikapadukone/instagram) -
AA22 x A6
दीपिका पादुकोण की सबसे चर्चित आने वाली फिल्मों में से एक है AA22 x A6। यह एक पैन-इंडिया साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं हिटमेकर एटली। (Photo Source: @atlee47/instagram) -
अल्लू अर्जुन के 43वें जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। बड़े स्केल, हाई-ऑक्टेन एक्शन और शानदार विजुअल्स से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क साबित हो सकती है। (Still From Film)
-
किंग (King)
बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण, फिल्म किंग में एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह दोनों की पांचवीं फिल्म होगी। (Still From Film) -
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा और सुहाना खान जैसे सितारे भी शामिल हैं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। (Still From Film)
-
पठान 2 (Pathaan 2)
पठान (2023) की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद अब यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स को और आगे बढ़ाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की यह फिल्म बड़े लेवल पर बनाई जाएगी। (Still From Film) -
खास बात यह है कि पठान 2 के कई अहम हिस्सों की शूटिंग चिली में होने की संभावना है, जिससे फिल्म का स्केल और भी भव्य नजर आएगा। (Still From Film)
-
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव
ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा में दीपिका पादुकोण ने अमृता के किरदार में भले ही छोटा रोल किया था, लेकिन वह दर्शकों के दिलों में बस गया। अब खबर है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव में दीपिका की भूमिका और भी अहम होगी। (Still From Film) -
इस पार्ट में अमृता और देव की बैकस्टोरी को विस्तार से दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज हो सकती है, जबकि इसका तीसरा और आखिरी भाग 2027 में आने की उम्मीद है। (Still From Film)
-
कल्कि 2 से दीपिका का एग्जिट
दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर यह रही कि वह नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म कैल्कि 2898 AD के सीक्वल से बाहर हो गई हैं। पहले पार्ट में उनके अहम किरदार को काफी सराहना मिली थी और माना जा रहा था कि वह सीक्वल में भी नजर आएंगी। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स में डेट्स की समस्या और क्रिएटिव डिफरेंसेज को इसकी वजह बताया जा रहा है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 2026 Movie Release List: इस साल धमाल मचाने आ रहीं ये इंटरनेशनल फिल्में, यहां देखें रिलीज डेट के साथ पूरी लिस्ट)