संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए पिछले कई महीनों से अभिनेता रणवीर सिंह अपनी राजा वाली वेषभूषा में नजर आ रहे थे, लेकिन इन गेटअप में उनकी मूछें हर किसी के लिए सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं। गौरतलब है कि इन दिनों रणवीर के पेशवा वाजीराव की मूछों का ट्रेंड कुछ यंगस्टर्स के बीच भी खूब देखने को मिला। लेकिन अब फिल्म रिलीज हो गई है तो आप उन्हें उनके पुराने गेटअप मे देख सकते हैं, यानी बिना मूछें वाले रणवीर। आगे की स्लाइड में आप देख सकेंगे कि आखिर उन्होंने अपनी मूछें किसके कहने पर हटाईं। (Photo-Instagram) दरअसल, रणवीर सिंह की गर्लफेंड अब कट चुकी हैं और इसके लिए उन्हें किसी नाई की भी जरूरत नहीं पड़ी और ही उन्होंने खुद अपनी मूछें हटाईं। बल्कि उनकी मूछें हटानी वाली कोई और नहीं उनकी गर्ल फ्रेंड दीपिका हैं। जी हां, हाल ही दीपिका ने फोटो शेयरिंग साइट पर एक वीडियो डाला जिसमें वे रणवीर की मूछें काटती नजर आ रही हैं। (Photo-Instagram) -
दीपिका ने रणवीर की मूंछे काट दी और एक फोटो अपलोड करके लिखा फाइनली मैंने फिर से रणवीर के क्यूट फेस को देखा। साथ ही ये भी लिखा कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए रणवीर काफी डेडीकेट रहे इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक मूछें रखीं। (Photo-Instagram)
रणवीर की मूछें से काटने से पहले दीपिका ने उनके साथ एक और पिक भी अपलोड की, जिसमें रणवीर तो वाजीराव के लुक में है लेकिन पीकू कैजुअल नजर आ रही हैं। (Photo-Instagram) इन दिनों जहां दीपिका ने रणवीर की मूछें हटा दीं तो वहीं हैदर के शाहिद ने फिर से अपनी लंबी मूछें रख लीं। हाल ही ये फोटो उन्होंने सोशल साइट पर पत्नी मीरा के साथ अपलोड की है। (Photo-Instagram) -
रणवीर की मूछों पर ताव देतीं अनुष्का शर्मा। (Photo-Instagram)
