बीते रोज 17 अक्टूबर को दिल्ली में हो रहे ‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन वीक’ में दीपिका ने ‘मस्तानी’ के इस लुक को लॉन्च भी किया था। (Pic-Agency) इसके लिए शो में खास आइना महल का सेटअप तैयार किया गया था। शो के दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट में एंट्री ली। (Pic-Agency) -
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शनिवार रात राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सॉन्ग 'दीवानी मस्तानी' की लॉन्च के लिए पहुंची हुई थी और वहीं रात में सॉन्ग लांच के बाद दीपिका ने रैंप वाक भी किया। (Pic-Agency)
डिजाइनर अंजू मोदी ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए कपड़े डिजाइन किये हैं और उन्ही में से एक कलेक्शन को दीपिका पहने हुए थी। (Pic-Agency) -
अंजू मोदी ने फिल्म की पटकथा के हिसाब से ही सारे कपड़ों का डिजाइन किया है। (Pic-Agency)
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार में हैं। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी। (Pic-Agency)
