-
हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एकेडमी म्यूजियम गाला का आयोजन किया गया। इस इवेंट में कई हॉलीवुड सितारों ने रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। लेकिन इन सितारों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपनी मौजूदगी से लोगों का ध्यान खींचा। इस दौरान दीपिका पादूकोण ने ब्लू कलर का वेलवेट गाउन पहना हुआ था। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने डायमेंड ज्वैलरी से अपने लुक को कम्पलीट किया था। ऐसे में चलिए देखते हैं इस इवेंट में शामिल हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक कैसा था।
-
Natalie Portman
‘थॉर’, ‘एवेंजर्स’, ‘ब्लैक स्वान’, ‘स्टार वॉर्स’ इजरायली-अमेरिकन एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन शिमरी मैटेलिक गाउन में नजर आईं। मोतियों और सितारों से सजे इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने ओपन हेयरस्टाइल रखा था। -
Dua Lipa
फिल्म ‘बार्बी’ में नजर आईं इंग्लिश-अल्बानियान सिंगर और राइटर दुआ लीपा ब्लैक गाउन में नजर आईं। नेट फैब्रिक से बनी इस डिजाइनर ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक काफी सिंपल लग रहा था। -
Selena Gomez
अमेरिकन सिंगर, सॉन्गराइटर, एक्ट्रेस, बिजनेसवुमन और प्रोड्यूसर सेलेना गोमेज ब्लैक गाउन में नजर आईं। इस आउटफिट में उनका लुक कमाल का लग रहा था। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाथों में ग्लव्स कैरी किए हुए थे। -
Kendall Jenner
अमेरिकन मॉडल, मीडिया पर्सनैलिटी और बिजनेसवुमन केंडल जेनर इस दौरान रेड गाउन में नजर आईं। -
Salma Hayek
‘पूस इन बूट्स’, ‘टेल ऑफ़ टेल्स’, ‘अमेरिकानो’, ‘द हंचबैक’, ‘फेयर गेम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मैक्सिकन और अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा हायेक क्रीम कलर के मैक्सी फॉर्मल गाउन में नजर आईं। -
Hailey Bieber
अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस हेली बीबर ने इस इवेंट में ब्लैक सेक्विन मरमेड गाउ पहना था। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने एक हाथ में ब्रेसलेट और कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हुए थे। -
Natasha Lyonne
‘अप्रैल फ़ूल’, ‘मैडहाउस’, ‘रोबोट्स’, ‘ऑल अबाउट एविल’ और ‘7ई’ अमेरिकन एक्ट्रेस और फिल्ममेकर नताशा लियोन व्हाइट गाउन में नजर आईं। -
Demi Moore
‘घोस्ट’, ‘द बुचर्स वाइफ’, ‘हैप्पी टीयर्स’ और ‘ब्लाइंड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अमेरिकन एक्ट्रेस डेमी मूर ने वन शोल्डर बॉडी सेक्विन ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस के फ्रंट मे एक बड़ा सा रोज बना हुआ था, जो इस ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे रहा था। -
Cara Delevingne
‘सुसाइड स्क्वाड’, ‘ट्यूलिप फीवर’ और ‘मिस अमेरिकाना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं कैरा डेलेविंगने ब्लैक ऑफ-शोल्डर हाई स्लिट गाउन में नजर आईं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाथों में ग्लव्स और गले में नेकलेस पहना हुआ था। -
Oprah Winfrey
अमेरिकन टॉक शो होस्ट, टीवी प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस, राइटर के तौर पर कई फील्ड्स में अपना टैलेंट दिखा चुकीं ओपरा विन्फ्रे सीक्वेंस पर्पल गाउन में नजर आईं। -
Sofia Coppola
‘द गॉड फादर’ और ‘स्टार वॉर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सोफिया कोपोला फुल लेंथ गाउन में नजर आईं। फुल स्लीव्स और कॉलर डिजाइन वाले इस गाउन को एक्ट्रेस ने वेलवेट बेल्ट और ईयररिंग्स के साथ कैरी किया था।
(Photos Source: REUTERS and AP)
(यह भी पढ़ें: व्हाइट शरारा सूट में नजर आईं नुसरत भरूचा, ग्लैमरस लुक देख फिदा हुए फैंस)
