बॉलीवुड में दीपिका और रणवीर सिंह के रोमांस के किस्से के बारे में सभी जानते हैं लेकिन इन दिनों दीपिका रणवीर के साथ-साथ एक्स ब्यॉयफ्रेंड के साथ भी एक के बाद एक तस्वीरें शेयर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने बीते दिन फोटो शेयरिंग साइट पर रणबीर कपूर के साथ फोटो शेयर की, जैसे एक के बाद एक फैंस ने लवली कपल, गुड कपल औैर बेस्ट कपल जैसे कमेंट करने शूरू कर दिए। लिहाजा ऐसे कमेंट्स आएं भी तो क्यों ना आखिरकार दीपिका और रणबीर कपूर का लव रिलेशनशिप भी तो काफी लॉन्ग टाइम तक रहा। हालांकि उन्होंने अपने ब्यॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ भी पिक्स को शेयर किया। (फोटो- ट्विटर) -
दीपिका ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की, जिसमें वे अपनी अपकमिंग मूवी तमाशा को- स्टार रणवीर कपूर के साथ प्रमोट कर रही हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम)
दीपिका के साथ बैठे रणबीर अपकमिंग मूवी तमाशा के बारे में कुछ फैक्ट्स बयां कर रहे हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम) -
इंस्ट्राग्राम के बाद दीपिका ने अपने ट्विटर पर भी दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने दोनों को-स्टार्स के साथ फोटो शेयर की। दीपिका ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…'मैं और मेरे होटीज!!' बता दें कि रणवीर सिंह 'तमाशा' के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंचे थे जहां दीपिका ने दोनों एक्टर्स के साथ तस्वीरें ली। (फोटो- ट्विटर)
गौरतलब है कि दीपिका 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और 'तमाशा' में रणबीर कपूर के साथ अहम किरदार निभा रही हैं। (फोटो- ट्विटर) -
तमाशा के म्यूजिक रिव्यू के दौरान दीपिका और रणबीर कपूर।