-
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वह एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी हैं। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक और टैलेंट का खुलासा किया है, जिसके बारे में उनके पति रणवीर सिंह और उनकी बहन अनीशा पादुकोण जानती हैं। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
दीपिका ने बताया कि वह एक अच्छी मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं। एक्ट्रेस ने अपने छिपे टैलेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अच्छी मिमिक हैं लेकिन दुनिया के सामने अपने इस टैलेंट को नहीं दिखा सकती। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मिमिक्री परफॉर्मेंस सिर्फ पति रणवीर सिंह और बहन अनीषा पादुकोण को देखने की इजाजत है। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
दीपिका ने कहा, “मेरे पति कहते हैं मैं अलमारी में छिपी हुई एकअच्छी मिमिक हूं, जिसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है, जो कि खोजे जाने का इंतजार कर रही है।” (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि दरअसल, जब रणवीर मुझे लोगों के सामने मिमिक्री परफॉर्म करने के लिए बोलते हैं तो वह हो नहीं पाती। मगर मेरी बहन और मेरे पति के सामने मैं अच्छे से परफॉर्म कर पाती हूं। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आईं थी। अब वह जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ और प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी। (Source: @deepikapadukone/instagram)
(यह भी पढ़ें: नारायणी शास्त्री को फिल्मों में काम करने से है एतराज, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह)