-
Deepika My Choice: सिने अदाकारा दीपिका पादुकोण 98 महिलाओं के साथ एक वीडियो में जिंदगी के सभी पहलुओं में महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही है।
-
Deepika My Choice: ‘माई च्वॉयस’ नामक इस 34 मिनट के वीडियो का निर्देशक होमी अदजानिया ने किया है। होमी के साथ दीपिका ने ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फनी’ फिल्मों में काम कर चुकी है। इस वीडियो के निर्माता दिनेश विजान हैं। ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो में 29 साल की दीपिका ने महिलाओं के बारे में पुरुषों की ‘कुंठित’ सोच को बदलने का आह्वान किया है।
-
Deepika My Choice: वीडियो में दीपिका ने कहा, ‘‘मैं अपनी पसंद के हिसाब से जैसे चाहती हूं वैसे जिंदगी गुजार सकती हूं। जैसा चाहती हूं वैसा कपड़ा पहन सकती हूं, यह फैसला कर सकती हूं कि मेरी काया कैसी होगी, कब शादी करना चाहती हूं। यह फैसला मुझे करना है कि मैं स्ट्रेट रहना चाहती हूं अथवा समलैंगिक।’’ (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Deepika My Choice: इस वीडियो में फरहान अख्तर की पत्नी अधुना, बहन जोया अख्तर और होमी की डिजाइनर पत्नी अनीता नजर आ रही हैं। वीडियो में शामिल सभी 99 महिलाएं काले रंग के परिधान में हैं।
