-

बॉलीवुड की सक्सेजफुल एक्ट्रेस दीपिका हमेशा से अपने गॉर्जियस लुक और हुनर के दम पर जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही मुंबई में आयोजित हुए Sabyasachi Mukherjee की क्रिएशन में उनका लुक उतना अट्रैक्टिव नहीं लगा, जैसे कि वे ओरिजनली खूबसूरत हैं।
दीपिका को एक्टिंग के अलावा एलीगेंट फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। लेकिन Sabyasachi फैशन के दौरान उनका लुक खासा अट्रैक्टिव नहीं नजर आया। -
इन इवेंट में दीपिका ने एक floral प्रिंट वाला प्लाजो पेंट और एंब्रॉयडी वर्क वाला high neck cape वाला टॉप पहना था। ये ड्रेस दीपिका पर बिल्कुल भी नहीं जच रही थी। जैसा कि फोटोज में नजर आ रहा है कि दीपिका पादुकोण ने इस ड्रेस ठीक से Carry भी नहीं किया।
इस दौरान दीपिका के फैंस कुछ फैंस को उनका ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं लगा। लिहाजा वे साब्यसाची की आउटफिट में काफी अजीब नजर आईं। वे न सिर्फ अपने मेकअप को लेकर बल्कि ड्रेस को लेकर भी। हाल ही स्टायलिश शालिनी नैथानी ने दीपिका की फोटोज अपलोड की हैं। -
गौरतलब है कि दीपिका से पहले ऐश्वर्या राय भी कांल फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी अपनी पर्पल लिपिस्टिक को लेकर आलोचना का विषय बनीं रही।