-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में पहनी गई उनकी ड्रेस के चलते फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया गया। दीपिका ने इस मेगा इवेंट में ममोनिशा जैसिंह द्वारा डिजाइन किया गोल्डन कलर का गाउन पहना था।
-
इस इवेंट के लिए दीपिका को शालीन नथानी ने तैयार किया था और उन्हें डिजाइनर गाउन पहनाया था।
-
कपड़े के डिजाइन और उसे पहनने के ढंग के लिए दीपिका के अलावा उनकी डिजाइनर शालीन को भी ट्रोल किया गया।
-
एक यूजर ने लिखा कि जहां बाकी के एक्टर्स के स्टाइलिस्ट उनके क्लाइंट्स को ज्यादा बेहतर दिखाने की कोशिश करते हैं, ऐसा लगता है कि दीपिका की डिजाइनर के पास उन्हें खराब से खराब दिखाने का काम है।
-
एक यूजर ने लिखा- यह बहुत भयानक है। सच बता रहा हूं मेरी काम वाली के घर के पर्दों से दीपिका के लिए ज्यादा बेहतर आउटफिट बन सकता है बजाए इन चीजों को समायोजित करके तुमने जो बनाया है।
-
एक अन्य यूजर ने लिखा- यह इतना ज्यादा फनी लग रहा है कि मैं खुद को इस पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहा हूं। ऐसा लग रहा है कि उसे रणवीर सिंह के लिए गिफ्ट रैप किया गया है।
-
जहां शालीना की पद्मावती इवेंट्स के लिए दीपिका को तैयार करने के लिए तारीफें मिल रही हैं वहीं इस इवेंट के लिए उन्हें लोगों की बुराइयां सुननी पड़ रही हैं।
-
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं।
-
फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने आगे खिसका दी है और अभी तक इस बात की कोई पुष्ट खबर नहीं आई है कि फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा।