-
एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कहती हैं कि वह जब थकान महसूस करती हैं, तो सुगंधित तेल से मसाज कराती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इससे उन्हें राहत मिलती है। दीपिका पैराशूट एडवांस्ड ऑयल की एंबेसडर हैं। उनका कहना है कि मसाज से उन्हें मदद मिलती है। दीपिका (29) ने बताया, ‘‘मुझे सुगंधि मसाज का पता चला। इसके लिए पैराशूट एडवांस्ड के खुशबूदार तेल को धन्यवाद। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दीपिका की मानें तो सुगंधि मसाज मुझे दिनभर के काम की थकान से तरोताजा करने और आराम देने में मदद करती है। खुशबूदार तेल के जरिए सिर की मालिश करके एक राहत मिल सकती है। यह थकान दूर करने का भी सबसे आसान और प्रभावशाली तरीका है।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हालांकि, दीपिका की दिनचर्या बंधी-बंधाई नहीं है। वह आगे ‘पीकू’ और ‘तमाशा’ फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब कभी थकान या तनाव महसूस करती हूं और मुझे तुरंत राहत की जरूरत पड़ती है, तो मैं सुगंधयुक्त तेल की मसाज का सहारा लेती हूं।’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अब दीपिका पादुकोण के फैन्स भी अपनी थकान मिटाने के लिए मसाज का सहारा लेते आएंगे नज़र। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
