-
बॉलीवुड की 'चेन्नई एक्सप्रेस गर्ल' दीपिका पादुकोण को अपना ही आइटम सॉन्ग 'लवली' नहीं पसंद। (फोटो: फाइल)
-
चौंक गए ना…जी हां, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का सपरहिट आइटम नंबर 'लवली' बिल्कुल पसंद नहीं। (फोटो: फाइल)
-
'लवली' गाना भले दीपिका के फैन्स को बहुत अच्छा लगता हो लेकिन उन्हें यह चीप और डर्टी लगता है। (फोटो: फाइल)
-
हाल ही में फराह खान के अपकमिंग शो 'फराह की दावत' में इस बात का खुलासा हुआ है। (फोटो: भाषा)
-
फराह खान ने खुद शो के दौरान आलिया भट्ट और बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी के सामने बताया कि दीपिका को 'लवली' गाना डर्टी लगता है। (फोटो: भाषा)
-
फराह खान की मानें तो उनकी फिल्म 'तीस मार खां' और 'हैप्पी न्यू ईयर' का आइटम गाना फिल्म की अभिनेत्रियों को पसंद नहीं था। हालांकि इस पर आलिया ने कहा कि दीपिका आइटम नंबर 'लवली' में काफी हॉट नजर आई थी। (फोटो: फाइल)
