-
अब तक बॉलीवुड में सिर्फ 'दबंग' सलमान खान ही अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते थे, लेकिन यह क्या सलमान की तरह दीपिका पादुकोण का भी दिल है बहुत बड़ा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां, 'डिंपल गर्ल' दीपिका पादुकोण को जब उनकी बेहतरीन अदाकारा के लिए फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया तो उन्होंने यह अवॉर्ड किसी और को कर दिया डैडीकेट। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दीपिका पादुकोण ने यह अवॉर्ड डैडीकेट किया बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना राणावत को। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दीपिका ने कहा कि: 'मुझे लगता है कि पिछला साल कंगना के लिए बेस्ट साल था, इसलिए यह अवार्ड मैं कंगना को डैडीकेट करती हूं।'
-
कंगना राणावत की फिल्म 'क्वीन' को बीते साल बेस्ट फिल्म में शामिल किया गया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कंगना राणावत के अच्छे काम के बावजुद उन्हें अब तक किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड नहीं दिया गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दीपिका पादुकोण का यूं अवॉर्ड डैडिकेट कर देने से कंगना राणावत बेहद खुश हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कंगना राणावत ने कहा कि: 'मैं बेहद खुश हूं कि दीपिका ने मुझे यह अवार्ड डैडिकेट किया। मुझे इससे भी ज्यादा खुशी उस दिन होगी जिस दिन वे मुझे पर्सनली ये बात कहेंगी।' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)