-
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बड़ी संपत्ति खरीदी है, जो सुर्खियों में छाई हुई है। दीपिका ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
रियल एस्टेट सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कंपनी KA Enterprises LLP ने यह प्रॉपर्टी खरीदी है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
यह प्रीमियम हाउसिंग प्रॉपर्टी प्रतिष्ठित बैंडस्टैंड के पास सागर रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में है। इस सोसाइटी में प्रीमियम 4 BHK और 5 BHK अपार्टमेंट मिलते हैं। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, दीपिका की कंपनी द्वारा खरीदा गया नया अपार्टमेंट 1,846 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह डील इसी महीने पूरी हुई है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
इस सौदे में लगभग 1.07 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 17.78 करोड़ रुपये है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
बता दें, KA Enterprises LLP ग्लोबल वेंचर इन्वेस्टमेंट फर्म है। यह हाई-ग्रोथ कंज्यूमर और कंज्यूमर-टेक कंपनियों पर फोकस करती है। इसका मालिकाना हक दीपिका और उनके पिता प्रकाश पादुकोण के पास है। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
-
खास बात यह है कि यह अपार्टमेंट उनके पति रणवीर सिंह की मां यानी उनकी सास अंजू भवनानी के घर के बगल में स्थित है। अंजू भावनानी ने भी हाल ही में इसी सोसायटी में 19.13 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। (Photo Source: Jansatta)
-
वहीं, दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने पहले से उसी इमारत में कई मंजिले खरीद रखी है। एक्टर ने यह डील 2022 में 119 करोड़ रुपये में की थी। (Photo Source: @deepikapadukone/instagram)
(यह भी पढ़ें: टूटी भारत-पाक सिनेमा की दीवार! 10 साल बाद इंडिया मे रिलीज होने वाली है पहली पाकिस्तानी फिल्म, जानिए क्या है नाम)
