-
सोशल मीडिया में अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से छाए रहने वाले दीपक कलाल फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। दीपक कलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है कि, 'छोटा दीपक कलाल राखी सावंत के पेट में फल फूल रहा है। दीपक पापा बनने वाला है फैंस। इस पोस्ट के कैप्शन में दीप कलाल ने लिखा- कैसा होगा मेरा बच्चा? वैसे शेर का बच्चा शेर ही होगा।'(All Pics: Deepakkalalofficial/Insta)
-
बता दें कि पिछले साल दीपक कलाल और राखी सावंत दोनों ने सोशल मीडिया में ऐलान किया था कि वो एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं।
-
दोनों ने इस ऐलान के बाद खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि हुआ वही जिसका ज्यदातर लोगों को अंदाजा था। शादी की बात सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट निकली।
-
पिछले कुछ दिनों से जब से राखी सावंत और एनआरआई रितेश के शादी की खबरें मीडिया में आई हैं तब से दीपक कलाल भी लोगों का अंटेशन अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं।
-
शादी की खबर पर रिएक्ट करते हुए दीपक ने कहा था- मुझे पता चला है रितेश हिजड़ा है। मुझे क्या..तेरी जिंदगी है, लेकिन तेरे जो बड़े-बड़े सपने हैं बच्चे करने के, 12 बच्चों की क्रिकेट टीम बनाने का सपना रितेश के साथ पूरा नहीं होगा। तू रितेश को छोड़ दे।
-
अब दीपक कलाल ने पूरी दुनिया के सामने ऐलान किया है कि राखी के पेट में उनका बच्चा पल रहा है। देखना होगा राखी सावंत इस पर कैसे रिएक्ट करती हैं।