-  

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म दसवीं (Dasvi) रिलीज हो गई है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है। फिल्म के संवाद मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने लिखे हैं। फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) भी अहम भूमिका में हैं।
 -  
दसवीं के कुछ सीन की शूटिंग आगरा के सेंट्रल जेल में हुई है। शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने वहां के कैदियों से वादा किया था कि वह फिल्म की सबसे पहली स्क्रीनिंग उन्हीं लोगों के साथ जेल में करेंगे। उन्होंने ऐसा किया भी। दसवीं से पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग जेल में हो चुकी है। आइए डालते हैं एक नजर:
 -  
राजकुमार राव की फिल्म शाहिद के कुछ सीन माटुंगा जुवेनाइल होम में फिल्माए गए थे।
 -  
साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर के कुछ हिस्से सेंट्रल जेल ऑफ शिमोगा में शूट किये गए थे।
 -  
मल्टीस्टारर फिल्म कयामत की शूटिंग बंद हो चुके अगोड़ा फोर्ट जेल में हुई थी।
 -  
नागेश कुक्कुनूर की फिल्म 3 दीवारें को यरवदा जेल में फिल्माया गया था।
 -  
कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे रिटर्न्स के जेल वाले सीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में फिल्माए गए थे।