-  
  सर्दियों की लंबी रातें वैसे ही रहस्यमयी लगती हैं, और अगर इन रातों में हॉरर फिल्मों का तड़का लग जाए, तो रोमांच दोगुना हो जाता है। अगर आप डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये 7 फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। भूत, रहस्य और साइकोलॉजिकल डर से भरपूर ये फिल्में आपको सीट से हिलने नहीं देंगी। (Still From Film)
 -  
  Hell House LLC (2016)
यह एक found-footage स्टाइल की अमेरिकी हॉरर फिल्म है। इसमें कुछ दोस्त मिलकर हैलोवीन के मौके पर ‘हेल हाउस’ नाम का हॉरर हाउस तैयार करते हैं। लेकिन ओपनिंग नाइट पर एक भयानक हादसा होता है जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है। फिल्म धीरे-धीरे उस रात के रहस्यों से परदा उठाती है। (Still From Film) -  
  Hereditary (2018)
Hereditary एक सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है जो एक दुखी परिवार की कहानी बताती है। दादी की मौत के बाद परिवार पर अजीब और डरावनी घटनाओं का साया छा जाता है। कहानी धीरे-धीरे ऐसे डरावने मोड़ लेती है कि अंत तक आपके रोंगटे खड़े रहेंगे। फिल्म में शोक, पागलपन और शैतानी ताकतों का गहरा मेल देखने को मिलता है। (Still From Film) -  
  High Tension (2003)
यह एक फ्रेंच स्लैशर फिल्म है, जो खून-खराबे और तनाव से भरपूर है। कहानी एक छात्रा की है जो अपनी दोस्त के परिवार से मिलने और छुट्टियां बिताने उनके एक सुनसान फार्महाउस में जाती है, लेकिन रात के अंधेरे में एक खूनी हत्यारा वहां पहुंच जाता है। फिल्म का ट्विस्ट आपको आखिर तक झकझोर कर रख देगा। (Still From Film) -  
  Sinister (2012)
यह फिल्म एक लेखक की कहानी है जो पुराने घर में मिली कुछ Super 8 फिल्मों को देखकर एक रहस्यमय सीरियल किलर के निशान तक पहुंचता है। हर रील में एक परिवार की हत्या की झलक होती है। सच्चाई जानने की उसकी कोशिश उसे धीरे-धीरे मौत के करीब ले जाती है। फिल्म में मौजूद फुटेज इतने डरावने हैं कि आप रात को लाइट बंद नहीं कर पाएंगे। बैकग्राउंड म्यूजिक और कैमरा एंगल्स फिल्म को और भयावह बनाते हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: विज्ञान ने बताया ये 10 हॉरर फिल्में हैं सबसे डरावनी, देखने के बाद बढ़ जाती है दिल की धड़कन) -  
  The Lodge (2019)
The Lodge एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें एक महिला अपने मंगेतर के बच्चों के साथ क्रिसमस के दौरान एक बर्फीले लॉज में फंस जाती है। वहां धीरे-धीरे अजीब घटनाएं घटने लगती हैं जो उसके अतीत से जुड़ी होती हैं। फिल्म का माहौल और साइलेंस ही डर पैदा करता है। (Still From Film) -  
  The Wailing (2016)
द वेलिंग एक दक्षिण कोरियाई हॉरर फिल्म है जो रहस्य और डर दोनों को बखूबी पेश करती है। कहानी एक पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गांव में हो रही रहस्यमयी हत्याओं और बीमारियों की जांच कर रहा होता है। जैसे-जैसे वो सच्चाई के करीब पहुंचता है, डर और अंधविश्वास की दुनिया खुलने लगती है। (Still From Film) -  
  The Witch (2015)
यह फिल्म 1630 के दशक की इंग्लैंड में सेट यह फॉल्क हॉरर फिल्म एक प्यूरिटन परिवार की कहानी दिखाती है जो जंगल के पास बसे अपने खेत में किसी बुरी आत्मा के निशाने पर आ जाता है। डर, शक और धार्मिक अंधविश्वास धीरे-धीरे परिवार को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देते हैं। (Still From Film) -  
  अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये 7 फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं। सर्द रातों में लाइट्स बंद करके, ब्लैंकेट में दुबककर इन फिल्मों को देखिए — और फिर खुद तय कीजिए कि कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा डरावनी है! (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं हॉलीवुड की ये 10 सबसे डरावनी हॉरर फिल्में, अगर जिगरे में है दम तो ही देखें ये फिल्म)