अभिनेत्री डेजी शाह ने इस बात का खुलासा किया कि 2014 में वह फिल्मों के प्रपोजल में कमी से काफी निराश थीं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी सलमान खान के साथ पहली फिल्म ‘जय हो’ असफल रही। इसके बाद से उन्हें कोई भी ढंग की मूवी नहीं मिल रही थी। इस कारण उन्हें एडल्ट मूवी हेट स्टोरी 3 में काम करना पड़ा। फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में डेजी के अभिनय की काफी सराहना की गई, लेकिन अभिनेत्री ने कहा कि अगर उनके पास अच्छे प्रस्ताव होते तो वह इरॉटिक थ्रिलर में काम नहीं करतीं। डेजी ने कहा कि अगर मुझे ‘जय हो’ के बाद अच्छे प्रस्ताव मिलते तो मैं ‘हेट स्टोरी 3’ नहीं करती। मुझे कोई प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे और मैं निराश थी, लेकिन जब यह मुझे मिला तो मैंने कड़ी मेहनत की। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पूर्व सहायक का मानना है कि उनका आरामदायक क्षेत्र से बाहर आने और कुछ नया करने का फैसला सही था। विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में डेजी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करने की कोशिश की है। -
डेजी का मानना है कि मनोरंजन-जगत में ‘मसाला’ और बोल्ड विषय की अधिक मांग है।
