-
सिनेमाई पर्दे के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड सितारे चाहकर भी छोटे पर्दे से अपने को दूर नहीं रखे पाते। यही वजह है कि उन्हें जैसे ही छोटे पर्दे पर काम करने का अवसर मिलता है वो तुरंत ही इसके लिए हामी भर देते हैँ।
-
अब इसी कड़ी में एक नाम जुड़ने जा रहा है सिने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का। बॉलीवुड में दबंग गर्ल के नाम से लोकप्रिय सोनाक्षी जल्द ही बच्चों के डांस रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' में नज़र आएंगी।
-
सोनीक्षी ने छोटे पर्दे पर इस नई भूमिका के लिए अपनी खुशी जाहिर की।
-
'इंडियन आइडल जूनियर' में जज के पैनल की भमिका निभाने जा रही सोनाक्षी ने इसका खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर किया।
-
उन्होंने ट्विटर पर कहा, "बहुत हुआ अनुमान लगाना, इसका एलान करके खुश हूं कि शॉटगन जूनियर (सोनाक्षी) इंडियन आइडल जूनियर का हिस्सा बनने जा रही है।"
