-
इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म ‘दबंग 4’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फैन्स भी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान की ये हिट फिल्म सीरीज आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। (Still From Film)
-
फैंस को इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ सलमान खान का किरदार चुलबुल पांडे भी काफी पसंद आया था। इस फिल्म में सलमान के भाई अरबाज खान ने माखनचंद पांडे उर्फ मक्खी का किरदार निभाया था। (Still From Film)
-
हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह दबंग के पार्ट वन के बारे में बात कर रहे हैं। इसमें वह उस किस्से को फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं जब उन्होंने फिल्म में अरबाज खान की पिटाई की थी। (Photo Source: @arbaazkhanofficial/instagram)
-
लोगों को यह सीन बहुत पसंद आया था, लेकिन इस सीन को देखने के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान नाराज हो गए थे और दुश्मन समझकर सलमान खान की पिटाई भी कर दी थी। (Photo Source: @iamarhaankhan/instagram)
-
सलमान खान ने ये किस्सा सुनाते हुए बताया कि जैसे ही अरहान ने यह सीन देखा वह भागते हुए उनके पास आए और उन्हें मारना शुरू कर दिया। एक्टर ने कहा, “जैसे ही ट्रायल खत्म हुआ अरहान आया और रोते-रोते मुझे मारना शुरू कर दिया।” (Photo Source: @arbaazkhanofficial/instagram)
-
सलमान ने बताया, “अरहान ने रोते हुए मुझसे बोला तुमने मेरा पापा को मारा-तुमने मेरे पापा को मारा। उसने इतना जोर-जोर से मारा मुझे। मैंने फिर उसे गले से लगाया फिर मैंने अरबाज को बुलाया फिर अरबाज ने भी उसे हग किया।” (Still From Film)
-
एक्टर ने आगे कहा, “इसके बाद उसे फिल्म का वो सीन दिखाया गया। उसे पूरा ही सीक्वल दिखाना पड़ा। तब उसे समझ आया कि यह मारा मारी नहीं हो रही है यह बस एक एक्टिंग है।”
(Photo Source: @iamarhaankhan/instagram)
