-
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनें साल 2014 के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी। (फोटो: रॉयटर्स)
-
यह तीसरी बार है जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रतिष्ठित बैलॉन डि ओर खिताब जीता है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी और जर्मनी के गोलकीपर मैन्यूअल नॉयर को पछाड़ कर यह खिताब जीता है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
इस पुरस्कार का चयन एक जूरी करती है जिसमें दुनियाभर के बेहतरीन खेल पत्रकार, फुटबॉल खिलाड़ी और अलग-अलग टीमों के कोच शामिल रहते हैं। (फोटो: रॉयटर्स)
-
रोनाल्डो को 37.66 फीसदी वोट मिले. मेस्सी ने लगातार चार साल यह खिताब जीता है। रोनाल्डो ने पिछले साल मेस्सी के खिताबी चौकड़ी को रोकते हुए यह पुरस्कार जीता था। (फोटो: रॉयटर्स)
-
पिछले साल यह अवार्ड जीतते हुए काफी भावुक हो गए रोनाल्डो इस बार काफी संयमित दिखे। (फोटो: रॉयटर्स)