-
बॉलीवुड में हर एक्टर-एक्ट्रेस की अपनी फैन फॉलोइंग है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फैन्स का दीवानापन इस हद तक आगे बढ़ जाता है कि कई बार वह कुछ चौंकाने वाली हरकतें कर जाते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ दीवाने फैन्स के बारे में जिन्होंने अतरंगी हरकतें करके अपने स्टार्स को चौंका दिया।
-
Kareena Kapoor Khan: तो चलिए शुरुआत करते हैं करीना कपूर से। उस वक्त करीना कपूर की शादी नहीं हुई थी। बेशक वह बहुत बहुत खूबसूरत हैं और उनके लाखों फैन्स हैं। लेकिन उनके एक दीवाने फैन ने उन्हें हीरों से जड़ा नेक्लेस गिफ्ट किया था जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए थी।
-
Priyanka Chopra: फैशन डिजाइनर सौरभ कांत ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को हाथों से बनाई उनकी 5 फुट ऊंची तस्वीर बना कर उन्हें चौंका दिया था। अच्छी बात यह थी कि इससे प्रियंका चौंकी नहीं बल्कि खुश हो गईं और सौरभ को उनके काम की कीमत मिल गई।
-
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक फैन उनसे मिलने के लिए भूख हड़ताल पर चला गया। जी हां, मौलिक बाबुभाई नाम के एक शख्स ने राजकोट में सिर्फ इस बात के लिए भूख हड़ताल कर दी क्योंकि वह सलमान खान से मिलकर उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था।
-
Aishwarya Rai: बॉलीवुड डिवा ऐश्वर्या राय की शादी से यूं तो तमाम लोगों के दिल टूटे लेकिन श्रीलंका में रह रहा निरोशन देवप्रिया नाम का उनका फैन तो बुरी तरह डिप्रेशन में ही चला गया। इतना ही नहीं कमाल की बात तो यह थी कि वह इसके लिए ऐश्वर्या राय पर केस भी करना चाहता था।
-
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एक फैन ने उनके बर्थडे पर उन्हें उनके नाम की एक पूरी वेबसाइट ही गिफ्ट कर दी। इस वेबसाइट में दीपिका से जुड़ी जानकारियां और उनकी तस्वीरें शामिल की गई थीं।
-
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी लेफ्ट हैंडर्स क्लब का हिस्सा हैं। अमिताभ की मानें तो लेफ्ट हैंडेड होना उनके लिए लकी है।
-
Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत के एक फैन ने उन्हें एक लव लेटर लिख कर भेज दिया जो कि शायद उतना असामान्य नहीं लगे। लेकिन हद तो तब हो गई जब इस दीवाने फैन ने कंगना पर ये क्लेम कर दिया कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं।
-
Sanjay Dutt: संजू बाबा के एक फैन ने उस वक्त उनको चौंका दिया जब वह फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे थे। उनका एक फैन अपनी कस्टमाइज्ड बाइक लेकर वहां पहुंच गया और संजय से रिक्वेस्ट की कि वह उनके साथ बाइक राइड करें। हालांकि संजय ने अपने इस फैन्स का दिल नहीं तोड़ा और उसके साथ बाइक राइड की।
-
Hritik Roshan: ग्रीक गॉड कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के एक फैन ने फिल्म काबिल की रिलीज पर पहले ही शो की 70 टिकटें खरीद डाली थीं।
-
Salman Khan: दबंग खान की फिल्म सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की रिलीज के मौके पर उनके एक फैन ने पहले शो की 120 सीटें एडवांस में बुक कर ली थीं।