-
हमेशा से विवादों में रहने पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी एक बार फिर से विवादों के साए में घिर चुकी हैं। जी हां, वामपंथी नेता अतुल कुमार अंजान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर कंडोम के एक विज्ञापन के चलते 'वार' किया है। दरअसल, सनी लियोनी ने कंडोम के एक विज्ञापन में काम किया है जिसे लेकर अतुल अंजान ने कहा है कि इससे रेप की घटनाएं बढ़ेंगी। (फोटो-Youtube)
-
गौरतलब है कि 34 वर्षीय सनी लियोनी छोटे पर्दे के शो बिग बॉस में दिखने से पहले पोर्न फिल्मों में काम किया करती थीं। पोर्न स्टार वाली छवि से सनी लियोनी को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। (फोटो-Youtube)

हालांकि अब उन्होंने अपना ध्यान पूरी तरह से बॉलीवुड फिल्मों की ओर से किया हुआ है। आपको बता दें कि उनकी मूवी को लेकर भी कई लोगों ने अश्लीलता फैलाने जैसे आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि कई बार सेंसर बोर्ड उनकी फिल्मों पर कैंची चलाने को मजबूर होता है। (फोटो- एजंसी) 
जिस्म 2 के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद दिसंबर 2014 में उन्होंने मैनफोर्स कंपनी के कंडोम के विज्ञापन में काम किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल अंजान ने बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले की उनकी फिल्मों पर भी कड़े शब्दों में टिप्पणी की। (फोटो- एजंसी) 
सनी लियोनी पर अश्लीलता के आरोप पहले भी लग चुके हैं। मई में मुंबई की एक महिला ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। कहा था कि सनी ने इंटरनेट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो पोर्नोग्राफिक मटीरियल सर्कुलेट करने जैसा ही है। सनी लियोनी की इस साल एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है नामक दो फिल्में आ चुकी हैं। (फोटो- एजंसी) 
लेकिन इन दिनों वामपंथी नेता अतुल कुमार अंजान एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सनी लियोनी के कंडोम वाले एड की कड़ी निंदा करते नजर आ रहे हैं। और ये कहते नजर आ रहे हैं कि इस तरह के एड से देश में और रेप की घटनाएं बढ़ेंगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के गाजीपुर में हुई एक रैली के दौरान का है। (फोटो- एजंसी) 
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेशनल सेक्रेट्री ने यह टिप्पणी करते हुए इस कंडोम के इस विज्ञापन को 'काम वासना को बढ़ाने वाला और सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देने वाला' करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को इस विज्ञापन को देखने दिया गया तो रेप की घटनाओं में तेजी आएगी। (फोटो- एजंसी)