-
कोरोना वायरस के चलते अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के बाद देशभर में दूसरा 19 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। इस लॉकडाउन के चलते जहां हमारी प्रकृति राहत की सांस ले रही वहीं घर में क्वारेंटाइन लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कोरोना एक ऐसी जंग है जिसे घर बैठकर ही जीता जा सकता है। भारत ही नहीं दुनिया भर के तमाम देशों में लंबे समय के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस कोरोना का डर इतना है कि कई लोग सुसाइड भी कर चुके हैं तो तमाम ऐसे भी हैं जिनके दिमाग में मरने के खयाल आते हैं। ऐसा खयाल एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के दिमाग में भी आया। जी हां, हम बात कर रहे हैं तमाम टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर को लेकर। (All Photos- Instagram)

एक पोस्ट पर लॉकडाउन को लेकर शमा ने लिखा, ''हमें इस समय के हालातों को समझने की जरूरत है.. ये बेहद डरावने हैं।'' 
शमा इन दिनों अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड बॉयफ्रेंड जेम्स मिल्लिरन के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ''अगर इस समय जेम्स मेरे साथ नहीं होते तो शायद मैं मर जाती।'' -
शमा का मानना है कि लॉकडाउन के इन हालातों में मेरे लिए जी पाना बहुत मुश्किल होता। शमा ने बताया, ''वो इस समय मेरे साथ हैं और मुझे नहीं पता लक ने हमारा कैसे साथ दिया।
-
शमा ने कहा कि मेरा बॉयफ्रेंड तमाम कोशिशों के बाद मेरे पास पहुंचा है। सभी जगह लगातार एयरपोर्ट्स बंद हो रहे थे और वो इतना ट्रैवल करते हैं कि हमारा साथ रहना मुश्किल था। हालांकि लॉकडाउन में हम दोनों साथ हैं।

सभी जगह लगातार एयरपोर्ट्स बंद हो रहे थे और वो इतना ट्रैवल करते हैं कि हमारे लिए एक साथ आ पाना बड़ा मुश्किल हो गया था। हालांकि लॉकडाउन में हम दोनों साथ हैं। -
शमा ने कहा कि जब भी वो अकेली होती हैं तो खुद के साथ समय बिताना पसंद करती हैं… लेकिन इन हालातों में आपको अकेले रहना होता है और परिवार से मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
-
शमा ने Bypass Road, Dhoom Dadakka, The Contract जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने Man Mein Hai Visshwas, CID, Yeh Meri Life Hai जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।