
पाकिस्तान की जानी-मानी मॉडल और सिंगर अयान अली को रावलपिंडी के कस्टम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लिहागा अब फिर से अयान अली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अयान अली पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत मॉडल हैं, जिन पर मनी लॉंड्रिंग करने का आरोप है। 
दरअसल, अयान की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई थी, जहां पर उनकी पेशी थी। लेकिन अयान अली कोर्ट नहीं आई, जिस वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। कोर्ट ने वारंट जारी करते हुए 21 जून से पहले गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। -
वहीं अयान के वकील ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उनकी मां की सेहत ठीक न होने की वजह से वो कोर्ट में नहीं आ सकीं। आपको बता दें कि 25 साल की मॉडल अयान अली को 2015 में 14 मार्च को इस्लामाबाद एयरपोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में 2 हफ्ते जेल में रहने के बाद उन्हें बेल मिल गई थी। तभी से उनके केस की सुनवाई चल रही है। खबरों के मुताबिक जिस वक्त अयान दुबई जा रही थीं, उनके सूटकेस से 5 लाख डॉलर यानी करीब 5 करोड़ 10 लाख पाकिस्तानी रुपये बरामद किए गए। पाकिस्तान सरकार के नियमों के मुताबिक देश से अधिकतम 10 हजार डॉलर यानी करीब 10 लाख पाकिस्तानी रुपये कैश ही बाहर ले जाया जा सकता है।

हालांकि अयान इन आरोपों को सिरे से खारिज करती हैं। उनके वकील ने तर्क दिया कि अयान को कस्टम के इन नियमों के बारे में पता नहीं था, पिछले हफ्ते उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। -
दुबई में पैदा हुईं अयान अली ने 16 साल की उम्र से कैटवॉक करना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान में वह एक चर्चित चेहरा हैं और आइसक्रीम से लेकर मोबाइल फोन्स तक तकरीबन हर ऐड में दिखाई देती हैं। अयान शो-स्टॉपर और उनके 'फैशन पाकिस्तान वीक' का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे। मगर पाकिस्तान की यह सबसे ज्यादा चर्चित मॉडल पिछले दो हफ्ते से जेल में है।