-
Coronavirus in india: कोरोनावायरस का डर अब बॉलीवुड सेलेब्स को भी सताने लगा है। भारत में बढ़ते महामारी के मामलों को लेकर हर कोई सावधानी बरत रहा है। इन दिनों न ही कोई किसी से गले मिल रहा है और न किसी से हाथ मिला रहा है। सभी एक दूसरे को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार कर करते दिख रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की तस्वीर सामने आई है। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें जेनेलिया, रितेश से दूरियां बनाए हुए दिख रही हैं। यानी अब इस खतरनाक वायरस का डर पति-पत्नी के बीच भी देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि कोरोनावारयस से अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 76 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। यही वजह है कि अब सेलेब्स के बीच इसका डर सताने लगा है।
-
जेनेलिया और रितेश तस्वीर में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। हो सकता है कि रितेश अपनी शूटिंग से लौटकर पत्नी से मिलने बिना हाथ धोए आए हों इसलिए उन्होंने दूरियां बनाई हों। जब रितेश पत्नी के पास आते हैं तो वह दूर से हाथ जोड़कर नमस्कार करती दिख रही हैं।
जेनेलिया ने अपने बच्चों को भी कोरोना से बचने की ट्रेनिंग दी है। दोनों बच्चे अब अपने दोस्तों से हाथ नहीं मिलाते बल्कि नमस्ते करते हैं। -
जेनेलिया द्वारा दी गई बच्चों को इस सीख से पति रितेश देशमुख भी खुश हैं। इससे जाहिर होता है कि वह एक बेहतरीन मां भी हैं। इन्ही मासूमों की देखभाल के चलते जेनेलिया ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।
जेनेलिया द्वारा दी गई बच्चों की सीख से पति रितेश देशमुख भी खुश हैं। इन्ही मासूमों की देखभाल के चलते जेनेलिया ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। -
जेनेलिया और रितेश बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री न सिर्फ 'तेरे नाल लव हो गया' में सिल्वर स्क्रीन पर दिखी बल्कि रियल लाइफ में भी इस कपल के बीच कमाल की बॉन्डिंग है।
