-
रियैल्टी टीवी शो बिग बॉस का सीज़न 12 जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान पिछले कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस सफर में वे कई तरह के अनुभवों और प्रतियोगियों से मिले हैं। यूं तो सलमान शो के प्रतिभागियों से मिलते वक्त रिलैक्स मूड में होते हैं लेकिन कई प्रतियोगी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिनकी बिग बॉस के शो पर सलमान के साथ लड़ाई हो चुकी है।
-
इमाम सिद्दीकी – बिग बॉस सीज़न 6 में इमाम सिद्दीकी एक विवादित और मज़ेदार कैरेक्टर के तौर पर दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि सलमान उनसे अक्सर खफा रहते थे क्योंकि इमाम, बिग बॉस हाउस में कई बार नियमों की अवहेलना करते थे। सलमान ने इमाम को बेफिजूल की बातें करने के लिए भी डांटा था।
-
स्वामी ओम – स्वामी ओम ने एक दिलचस्प किरदार के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। लेकिन अपने बेहद घिनौनी हरकतों के चलते उन्हें सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। सहप्रतियोगियों पर भद्दे कमेंट्स करने के अलावा स्वामी ने एक बार अपने कपड़े भी उतार दिए थे। शो से बाहर होने पर स्वामी ओम ने सलमान पर आरोप लगाए थे लेकिन शो में सलमान से बात करने पर वो अपने आपको बिग बॉस और सलमान का भक्त बताते थे। उनके अजीबोगरीब व्यवहार की वजह से कई लोगों को लगने लगा था कि स्वामी ओम मानसिक रूप से कमज़ोर हैं।
-
सपना भवनानी – सेलेब्रिटी हेयरस्टायलिस्ट सपना भवनानी की भी सलमान के साथ कई बार बहस हो जाती थी। सलमान को लेकर सपना ने कुछ कमेंट्स भी किए थे जिसके बाद सलमान और सपना के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी।
-
आकाशदीप सहगल – आकाश और सलमान के बीच काफी विवाद हुआ था। इस विवाद का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आकाशदीप ने सलमान पर उनका करियर खत्म करने का आरोप भी लगाया था। आकाश दीप ने कहा था कि 'मैंने कभी किसी का करियर खत्म करने के लिए पीआर नहीं हायर की। मेरी इतनी छोटी सोच नहीं है। मैं अपने आपको मजबूत दिखाने के लिए 10 लोग साथ में लेकर नहीं चलता हूं।'
-
शक्ति कपूर – जब शक्ति कपूर ने बिग बॉस 5 में एंट्री की थी, उस दौरान वे घर में अकेले पुरूष थे। उस सीज़न में सलमान और संजय दत्त साथ में शो की होस्टिंग कर रहे थे। हालांकि इस शो में सलमान और शक्ति की कोई बहस नहीं हुई थी लेकिन सलमान के किसी एक कमेंट के चलते शक्ति को काफी बुरा महसूस हुआ था।
-
सिद्भार्थ भारद्वाज – शक्ति कपूर के अलावा वीजे और एक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज की भी बिग बॉस के सीज़न 5 में सलमान के साथ तनातनी हुई थी। जब सिद्धार्थ की हाउसमेट महक चहल के साथ लड़ाई हुई थी तो सलमान ने महक को सपोर्ट किया था और सिद्धार्थ को सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
-
करिश्मा तन्ना – सीज़न 8 में सलमान खान ने गौतम गुलाटी की हालत का फायदा उठाने पर करिश्मा तन्ना को खूब फटकार लगाई थी। दरअसल एक बेहद कठिन टास्क के दौरान गौतम ने करिश्मा को गाली दे दी थी और इसके बाद उन्होंने करिश्मा से कई-कई बार माफी मांगी थी लेकिन गौतम की कई कोशिशों के बाद भी करिश्मा टस से मस नहीं हुई थी और सलमान इसी वजह से बेहद खफा हुए थे और उन्होंने करिश्मा से सवाल जवाब किए थे।
-
जुबैर खान – बिग बॉ 11 में प्रतियोगी रहे ज़ुबैर खान को सलमान ने खरी-खरी सुनाई थी। दरअसल जुबैर ने घर में एक महिला को गाली दी थी और भद्दी भाषा का प्रयोग किया था। यही कारण था कि सलमान, जुबैर से काफी गुस्सा थे। सलमान ने यहां तक कह दिया था कि घर से बाहर निकलने के बाद वो जुबैर को कुत्ता बनाएंगे। जुबैर ने घर से बाहर निकलने के बाद सलमान के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी।
-
कुशाल टंडन- बिग बॉस के सीज़न 7 में सलमान के धैर्य की परीक्षा मॉडल और एक्टर कुशाल टंडन ने ली थी। कुशाल ने काजोल की छोटी बहन तनीषा को गाली दी थी और सलमान को ये बात बर्दाशत नहीं हुई थी। यही नहीं उन्होंने इस शो से नाटकीय अंदाज़ में एक्ज़िट ले लिया था और जब वे वापस आए तो सलमान उनसे काफी खफा थे.
-
प्रियंका जग्गा पिछले सीज़न में एक आम सदस्य के तौर पर शामिल हुई थी। प्रियंका न केवल घर में मौजूद लोगों को परेशान करती थीं बल्कि उनकी सलमान के साथ तनातनी हुई थी। सलमान एक बार प्रियंका से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने उसे घर से बाहर निकलने के लिए कह दिया था।
