-
कलर्स के गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स में सितारों का जमावड़ा लगा। छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे के सेलेब्स भी इस मौके पर दिखे। यहां पहुंची जैकलीन फर्नांडिस के इस स्टाइल ने सभी का दिल जीता।
-
मलाइका अरोड़ा भी इस मौके पर यहां पहुंची थीं। मलाइका कलर्स के रियलिटी शो झलक दिखलाजा की जज रह चुकी हैं।
-
राइजिंग स्टार के फेमस जज पंजाबी सिंग और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस लुक में नजर आए।
-
स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें की 'रूही' ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
-
बिग बॉस 10 के चर्चित कंटेस्टेंट मनु पंजाबी अपनी मंगेतर प्रियंका के साथ वहां पहुंचे।
-
बिग बॉस विनर मनवीर गुज्जर यहां किसी हीरो से कम नहीं लग रहे थे।
-
मोनालीसा अपने पति विक्रांत के साथ आई थीं। बता दें कि फिलहाल दोनों स्टार प्लस के रियलिटी शो नच बलिए में नजर आ रहे हैं।
-
कलर्स के शो 'थपकी…प्यार की' के ये दोनों एक्टर्स पार्टी में मौजूद थे।