-
प्रिया बापट आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं। मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक प्रिया बापट इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से दिल जीत रही हैं। (Source: @priyabapat/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने ‘सिटा ऑफ ड्रीम्स 3’ वेब सीरीज से ओटीटी पर धूम मचाया था। अब एक बार फिर वह अपनी वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। (Source: @priyabapat/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं प्रिया अब तक ऐसी कई फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं, जो उनके करियर को पीक पर ले जा सकती थी। मगर प्रिया को उन फिल्मों को ठुकराने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। (Source: @priyabapat/instagram)
-
बता दें, प्रिया को शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में एक रोल ऑफर किया गया था, मगर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। इस फिल्म को ठुकराने का कारण जानकर शायद आप भी चौंक जाएंगे। (Source: @priyabapat/instagram)
-
दरअसल, जब प्रिया को ये रोल ऑफर किया गया था तब वह फाइनल ईयर में थीं और फिल्म की डेट्स उनके फाइनल ईयर एग्जाम की तारीखों से क्लैश हो रही थीं। प्रिया ने उस वक्त करियर से ज्यादा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और फिल्म को ‘ना’ कह दिया था। (Source: @priyabapat/instagram)
-
प्रिया के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है। आगे की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से पूरी की। इस कॉलेज से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। (Source: @priyabapat/instagram)
-
प्रिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर साल 2000 में आई फिल्म डॉ बाबासाहेब आंबेडर से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बंदिनी’, ‘दामिनी’ और ‘अभय माया’ जैसे कई मराठी टीवी शोज में काम किया। (Source: @priyabapat/instagram)
-
आपको बता दें, प्रिया बापट संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में एक मेडिकल छात्रा की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके बाद उन्हें ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में भी देखा गया। (Source: @priyabapat/instagram)
-
वहीं, बात करें उनके वेब सीरीज की तो उन्होंने वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स में महाराष्ट्री की मुख्यमंत्री पूर्णिका गायकवाड़ जैसी भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत रखा है। ऐसे में अब देखना यह है कि प्रिया अपनी नई वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती हैं या नहीं। आपको बता दें, ये सीरीज आज यानी 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। (Source: @priyabapat/instagram)
(यह भी पढ़ें: OTT पर इस वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज)