-
सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला सीआईडी (CID) पॉपुलर शो था। ये एक ऐसा शो था जिसने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि ये शो कई लोगों के लिए प्रेरणा बना। सीआईडी का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को तो वहीं आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को टेलीकास्ट हुआ था। बच्चों से लेकर बड़े तक हर दर्शक ने इस शो को बहुत सराहा। शो के हर किरदरा को लोगों का बहुत प्यार मिला। यहां तक कि इस शो में काम करने वाले कलाकारों को आज भी उनके किरदारों के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 30 सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले सीआईडी के एक्टर्स कितनी फीस चार्ज करते थे।
-
ACP Pradyuman
एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले एक्टर शिवजी साटम कई टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। मगर उन्हें घर-घर में एसीपी प्रद्युमन से पहचान मिली। बात करें उनकी फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के करीब 1 लाख रुपए लेते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Abhijit
एक्टर आदित्य श्रीवास्तव ने सीआईडी शो में इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभाई है। आदित्य ब्लैक फ्राइडे, सत्या, गुलाल और लक्ष्य सहित कई फिल्म में नजर आ चुके हैं। बात करें उनकी फीस की तो वह एक एपिसोड के लिए 80 हजार से एक लाख रूपए फीस के लेते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Daya
दया की भूमिका निभाने वाले एक्टर का असली नाम दयानन्द शेट्टी है। शो में लंबे चौड़े कद काठी वाले दया ने कई दरवाजे तोड़े। दया रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 2’ में भी दया की भूमिका निभा चुके हैं। वह भी एक एपिसोड के लगभग 80 हजार से 1 लाख तक चार्ज करते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Freddy aka Fredericks
फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले दिनेश फडनिस शो में बहुत ही कन्फ्यूज दिखते थे। इस शो में फ्रेडरिक्स अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते हुए नजर आए थे। वहीं बात करें उनकी फीस की तो वह एक एपिसोड के 70-80 हजार रुपये चार्ज करते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Dr. Salunkhe
एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने सीआईडी शो में डॉ सालुंके का किरदार निभाया है। शो में वो सिर्फ एक डॉ ही नहीं बने बल्कि एसीपी प्रद्युमन के दोस्त भी बने थें, जो अकसर शो में उनकी खिचाई करते हुए नजर आए। इस किरदार के लिए नरेंद्र गुप्ता एक एपिसोड के लिए 40 हजार की फीस लेते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Dr. Taarika
शो में डॉ सालुंके की असिस्टेंट डॉक्टर तारिका की भूमिका श्रद्धा मसुले ने निभाई थी। श्रद्धा मसुले एक एपिसोड के लिए 40 हजार रूपए फीस लेती थीं। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Vivek
इंस्पेक्टर विवेक की भूमिका निभाने वाले विवेक मशरू एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपए फीस लेते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook) -
Poorvi
पूर्वी के किरदार के लिए अंशा सैयद को भी एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपए मिलते थे। (Source: CID on Sony TV/Facebook)