-
क्रिस गेल की एक और धमाकेदार पारी फाफ डु प्लेसिस के शानदार शतक पर भारी पड़ गयी जिससे वेस्टइंडीज ने आज यहां दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने 56 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 119 रन बनाये। उन्होंने इस बीच डेविड मिलर (47) के साथ तीसरे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
लेकिन गेल के आगे यह स्कोर भी फेल हो गया। उन्होंने 41 गेंदों में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 90 रन ठोके। पहले मैच में 77 रन बनाने वाले गेल ने मर्लोन सैमुअल्स (39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 152 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। बाद में कप्तान डेरेन सैमी ने केवल सात गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाये जिससे वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि टी20 ओवरॉल क्रिकेट में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड है। टी20 में इससे पहले का रिकॉर्ड ससेक्स के नाम पर था जिसने पिछले साल एसेक्स के खिलाफ 226 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अंतरराष्ट्रीय टी20 में इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 211 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
ड्वेन स्मिथ (17 रन) ने शुरू में गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। इसके बाद गेल और सैमुअल्स ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी। वेस्टइंडीज ने केवल 7.3 ओवरों में 100 रन पूरे किये। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
जब लग रहा था कि वेस्टइंडीज आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगा तब डेविड वीज ने अपने लगातार ओवर में इन दोनों को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को वापसी दिलायी। वीज की गेंद गेल का बल्ला चूमकर विकेटकीपर मोर्ने वान विक के पास पहुंची। उस समय वेस्टइंडीज को 38 गेंदों पर 61 रन चाहिए थे। वीज ने अगले ओवर में सैमुअल्स और कीरोन पोलार्ड (सात रन) को भी आउट किया। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
आंद्रे रसेल ने 14 और ड्वेन ब्रावो ने दस रन का योगदान दिया लेकिन सैमी ने जीत सुनिश्चित की। उन्होंने मर्चेंट डि लेंगे पर विजयी छक्का जड़ा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वीज ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि काइल एबट ने चार ओवर में 68 रन लुटाये जो रिकॉर्ड है। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी डु प्लेसिस के इर्द गिर्द घूमती रही जो तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें और दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी सलामी जोड़ी रिली रोसो (15) और मोर्ने वान विक (चार) के विकेट जल्दी गंवा दिये। डु प्लेसिस और मिलर ने हालांकि यहां से शतकीय साझेदारी निभायी और इस बीच नौ ओवरों में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। (तस्वीर-रॉयटर्स)
-
मिलर के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी। उन्होंने अपनी पारी में 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाये। बाद में जस्टिन ओनटोंग (19) दोहरे अंक में पहुंचे। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर और ड्वेन ब्रावो ने दो दो विकेट लिये। (तस्वीर-रॉयटर्स)
