-
कोरियन ड्रामा में जब प्यार, खाना और हीलिंग एक साथ आ जाते हैं, तो कहानी सीधे दिल तक पहुंचती है। चॉपस्टिक की हल्की खनक, गरम-गरम रेमन के कटोरे और खाने की मेज पर होने वाली दिल से बातें, फूड-बेस्ड K-ड्रामा सिर्फ भूख ही नहीं बढ़ाते, बल्कि मन को भी सुकून देते हैं। अगर आपको ऐसे ड्रामा पसंद है और अब इसी तरह के और ड्रामा देखने का मन बना रहे हैं, तो ये 8 फूड-बेस्ड कोरियन ड्रामा आपकी बिंज-वॉच लिस्ट में जरूर होने चाहिए। हर शो अपने साथ एक अलग स्वाद लेकर आता है। (Still From Drama)
-
Tastefully Yours
यह 2025 की साउथ कोरियन सीरीज एक बड़े फूड कॉन्ग्लोमरेट के एग्जीक्यूटिव हान बेम-वू और ग्रामीण इलाके में एक छोटी-सी रेस्टोरेंट चलाने वाली शेफ मो येन-जू की कहानी है। दोनों की सोच अलग है, लेकिन खाने के ज़रिये उनकी जिंदगियां जुड़ती हैं। जियॉनजू में एक छोटे रेस्टोरेंट को संभालते हुए उनका रिश्ता प्यार में बदल जाता है। (Still From Drama) -
Wok of Love
अगर आपको किचन की अफरा-तफरी और तीखे फ्लेवर पसंद हैं, तो ये ड्रामा आपके लिए है। एक बदनाम शेफ, कंगाल हो चुकी अमीर लड़की और एक पूर्व गैंगस्टर मिलकर एक चाइनीज़ रेस्टोरेंट को दोबारा खड़ा करने की कोशिश करते हैं। इसमें रोमांस, ड्रामा और लाजवाब खाना, सब कुछ भरपूर है। (Still From Drama) -
Recipe for Farewell
यह ड्रामा दिल को छू लेने वाला है। एक सच्ची कहानी पर आधारित यह सीरीज एक ऐसे पति की है, जो अपनी गंभीर रूप से बीमार पत्नी के लिए खाना बनाना शुरू करता है। हर एपिसोड भावनाओं से भरा हुआ है और यह सिखाता है कि खाना प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका हो सकता है। (Still From Drama) -
Business Proposal
भले ही यह पूरी तरह फूड-बेस्ड न हो, लेकिन खाने की अहम भूमिका इसमें साफ दिखती है। फूड कंपनी का CEO और फूड रिसर्चर के बीच की लव स्टोरी, ऑफिस डिनर, फ्राइड चिकन और शानदार फूड सीन इस ड्रामे को और मज़ेदार बना देते हैं। रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मेल। (Still From Drama) -
Would You Like A Cup of Coffee?
यह ड्रामा किसी गर्म कॉफी की तरह सुकून देने वाला है। एक छोटे कैफे में सेट यह कहानी एक युवक और उसके मेंटर की है। इसमें न कोई बड़ा ट्विस्ट है, न हाई वोल्टेज ड्रामा, बस ज़िंदगी की छोटी-छोटी बातें, रिश्ते और खुशबूदार कॉफी। (Still From Drama) -
Dae Jang Geum Is Watching
क्या होगा अगर कोरिया की मशहूर शाही शेफ डे जांग गुम के वंशज आज के जमाने में हों? यही कल्पना इस हल्के-फुल्के ड्रामे की जान है। तीन भाई-बहन, खाना और उनकी ओवर-द-टॉप प्रतिक्रियाएं—यह ड्रामा हंसी और भूख दोनों बढ़ा देता है। (Still From Drama) -
Eccentric! Chef Moon
फैशन और फूड का अनोखा संगम। एक शांत स्वभाव वाले शेफ और एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर की कहानी, जो याददाश्त खोने के बाद एक गांव में मिलते हैं। खूबसूरत डिशेज़, गांव का सुकून और दिल छू लेने वाला रोमांस इस ड्रामे को खास बनाता है। (Still From Drama) -
Love Next Door
हालांकि यह पूरी तरह फूड-केंद्रित नहीं है, लेकिन खाने के ज़रिये रिश्तों की गहराई को खूबसूरती से दिखाया गया है। बचपन के दोस्त, दोबारा मिलते हैं और साथ बैठकर खाने के दौरान उनके रिश्ते फिर से पनपने लगते हैं। फीमेल लीड एक शेफ बनना चाहती है, और उसका खाने से जुड़ाव बेहद प्यारा लगता है। (Still From Drama)
(यह भी पढ़ें: डिप्रेशन, अकेलापन और ट्रॉमा, सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, थैरेपी हैं मेंटल हेल्थ पर बनी ये तमिल फिल्में)