-
सिरीश से तलाक लेने के बाद सृजा की चित्तौर के NRI कल्याण से शादी हुई। गौरतलब है कि एक शादी सृजा ने अपने कॉलेज फ्रेंड सिरीश भारद्वाज के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्हें ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ना ही बेहतर समझा। (Instagram)
मंहदी की रस्म के दौरान सृजा के साथ अभिनेता अल्लू अर्जुन, अल्लू गिरीश, भाई और एक्टर राम चरण तेजा के साथ पत्नी उपासना। (Instagram) -
एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ सृजा। (Instagram)
-
भाई भाभी के साथ सृजा।
-
सिरीश से तलाक लेने के बाद सृजा की शादी चित्तौर के NRI कल्याण से शादी हुई। गौरतलब है कि एक शादी सृजा ने अपने कॉलेज फ्रेंड सिरीश भारद्वाज के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्हें ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ना ही बेहतर समझा। (Instagram)
सिरीश से तलाक लेने के बाद सृजा की शादी चित्तौर के NRI कल्याण से शादी हुई। (Instagram) अपनी दोस्तों के साथ सृजा। (Instagram) फ्रेंड्स के साथ सेल्फी। (Instagram) इसमें सृजा की संगीत और मेहदी रस्म की भी कई तस्वीरें हैं। (Instagram) महंदी सेरेमनी के दौराऩ भाई उपासना की गोद में लेटी सृजा। (Instagram) कजिन ब्रदर एक्टर अल्लू सिरीश और दूसरे कजिन्स के साथ सेल्फी लेतीं सृजा। (Instagram) अपनी सहेलियों के साथ सृजा। (Instagram) सृजा की wedding ceremony में आए हुए गेस्ट। (Instagram)
