-
साउथ सिनेमा के मेगास्टर चिरंजीवी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 68 साल के हो चुके एक्टर की लोकप्रियता न सिर्फ सिर्फ भारत में है बल्कि इन्हें चाहने वाले विदेशों में भी मौजूद हैं। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
चिरंजीवी ने अपने करियर में एक बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। एक साल में 14 हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाले इस एक्टर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी पछाड़ दिया था। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘मना पूरी पंडावुलू’ से मिली थी। बहुत कम समय में चिरंजीवी ने तेलुगू सिनेमा में अपने लिए जगह बना ली और एक बड़े स्टार बन गए। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
इसके बाद एक्टर ने तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। वह बॉलीवुड फिल्म ‘आज का गुंडा राज’ और ‘द जेंटलमैन’ में नजर आ चुके हैं। यही नही, चिरंजीवी पहले तेलुगू एक्टर हैं जिन्हें हॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई थी, मगर वह फिल्म डिब्बा बंद हो गई। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
साल 1992 में चिरंजीवी सुर्खियों में थे। चिरंजीवी ने 1.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस के साथ तेलुगु फिल्म ‘आपदबंधावुडु’ के लिए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए थे। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी 1650 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। चिरंजीवी एक्टिंग फीस लेने के अलावा फिल्म से प्रोफिट का कुछ हिस्सा भी लेते हैं। उनकी कमाई फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्स करने से होती है। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
रिपोर्ट्स के अनुसार चिरंजीवी का हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला है। इस बंगले की कीमत 28 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास बैंगलुरु में भी एक घर है। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
चिरंजीवी को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास रेंज रोवर और रोल्स रॉयस जैसी कई कारें हैं। उनकी कार की कीमत 1 से 3 करोड़ है। रोल्स रॉयस उन्हें उनके बेटे राम चरण ने तोहफे में दी थी। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
-
बात करें, चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म भोला शंकर रिलीज हुई थी। यह फिल्म 11 अगस्त को तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी। हालांकि, दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई है। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram)
(यह भी पढ़ें: AI के मुताबिक इंडियन गैंगस्टर के रोल में कैसे नजर आएंगे ये हॉलीवुड स्टार)