-
House of Secrets: The Burari Deaths
यह डॉक्युमेंट्री दिल्ली के बुराड़ी में हुई चौंकाने वाली सामूहिक मौतों की घटना पर आधारित है। 11 सदस्यों के एक ही परिवार की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। यह डॉक्युमेंट्री इन मौतों के पीछे के साइकोलोजिस्ट और पारिवारिक पहलुओं पर गहराई से नजर डालती है। (Photo Source: Netflix) -
The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth
यह डॉक्युमेंट्री भारत के सबसे चर्चित मर्डर केस में से एक, शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित है। इंद्राणी मुखर्जी और उनके परिवार के जटिल रिश्तों और इस हत्याकांड की तह तक जाने वाली यह कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। (Photo Source: Netflix) -
Indian Predator: The Diary of a Serial Killer
यह सीरीज भारत के सबसे कुख्यात सीरियल किलर्स और उनके द्वारा किए गए जघन्य अपराधों पर आधारित है। हर एपिसोड में एक नया केस और एक नई रहस्यमय कहानी है। यह आपको अपराधियों की सोच और उनके भयावह कृत्यों की झलक दिखाती है। (Photo Source: Netflix) -
Curry & Cyanide – The Jolly Joseph Case
केरल की जोली जोसेफ का केस, जिसमें उसने अपने परिवार के कई सदस्यों को सायनाइड मिलाकर मार डाला, किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं है। यह डॉक्युमेंट्री इस जघन्य अपराध के पीछे के मकसद और उसके अंजाम को उजागर करती है। (Photo Source: Netflix) -
The Disappearance Of Madeleine McCann
यह डॉक्युमेंट्री तीन साल की मैडलिन मैककैन की रहस्यमय गुमशुदगी की कहानी है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। यह डॉक्युमेंट्री इस केस की कॉम्प्लिकेशन्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई जांच की गहराई में ले जाती है। (Photo Source: Netflix) -
Cold Case: Who Killed JonBenét Ramsey
यह डॉक्युमेंट्री छह साल की जॉनबेनेट रैमसे की हत्या पर आधारित है। इस केस ने अमेरिका को हिला दिया था। यह डॉक्युमेंट्री आपको उस रात की घटनाओं और इस केस की जांच के हर पहलू को दिखाती है। (Photo Source: Netflix) -
What Jennifer Did
यह डॉक्युमेंट्री जेनिफर नाम की महिला की कहानी बताती है, जो अपने अपराध को छिपाने के लिए असाधारण रूप से जटिल योजनाएं बनाती है। उसकी सोच और अपराध की कहानी आपको चौंका देगी। (Photo Source: Netflix) -
This is the Zodiac Speaking
यह डॉक्युमेंट्री अमेरिका के सबसे खतरनाक अनसुलझे केस, जोडिएक किलर पर आधारित है। जोडिएक किलर ने अपने लेटर्स और कोड्स के जरिए पुलिस और मीडिया को चैलेंज किया। यह डॉक्युमेंट्री उसकी सोच और उसके अपराधों को उजागर करती है। (Photo Source: Netflix)
(यह भी पढ़ें: अपराध, रहस्य और रोमांच से भरपूर, नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं 8 क्राइम थ्रिलर फिल्में, इस वीकेंड पर न करें मिस)
