-
Charu Asopa Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपने पति राजीव सेन (Rajiv Sen) से तलाक ले रही हैं। राजीव सेन सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई हैं। राजीव और चारू की शादी महज तीन साल ही चल पाई। यह चारू की दूसरी शादी थी। पहली शादी (Charu Asopa First Marriage) महज 18 साल की उम्र में हुई। साल 2016 में चारू अपने पहले पति से अलग हो गई थीं।
-
एक बार तलाक होने के बाद चारू ने खुद को दूसरा मौका दिया और राजीव सेन के साथ घर बसाया। हालांकि दूसरी शादी भी चारू को रास नहीं आई और नौबत तलाक तक पहुंच गई है। चारू से पहले भी कई टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं जिन्होंने दो बार तलाक का दर्द झेला है।
-
Shweta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी और दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी। दोनों ही शादियां श्वेता को रास नहीं आईं। दोनों से तलाक हो चुका है।
-
DeepShikha Nagpal: एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी दो बार शादी की और दोनों ही बार उनका तलाक हो गया। उनके दूसरे पति केशव अरोड़ा थे।
-
Chahat Khanna: एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पहली शादी 2006 में भरत नरसिंहानी और दूसरी 2013 में फरहान मिर्जा संग हुई थी। दोनों पतियों संग उनका तलाक हो चुका है।
-
Sneha Wagh: एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने भी दो शादी रचाई और दोनों ही बार उन्हें तलाक का दर्द झेलना पड़ा।