-

Charu Asopa Rajeev Sen Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पति राजीव सेन से तलाक ले रही हैं। ये शादी तीन सालों में ही खत्म होने जा रही है। चारू असोपा इससे पहले भी कई बार टूटे रिश्ते का दर्द झेल चुकी हैं। आइए जानते हैं अब तक कैसी रही है चारू की लव लाइफ (Charu Asopa Love Life):
-
चारू असोपा की पहली शादी तब हुई थी जब वह मात्र 18 साल की थीं। चारू ने बताया था कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच दिक्कतें आने लगीं।
-
बकौल चारू उनमें और उनके पति में तालमेल का बहुत इश्यू था। बात बिगड़ती चली गई और अंत में 2016 में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया। -
तलाक के बाद उन्हें फिर से प्यार हुआ। उनका दिल आया मेरे अंगने में उनके कोस्टार नीरज मालवीय पर।
-
नीरज और चारू असोपा ने शादी का मन बनाया और सगाई भी कर ली। लेकिन कुछ समय बाद दोनों की सगाई टूट गई।
-
नीरज से रिश्ता खत्म हुआ तो चारू का नाम जुड़ा एक्टर राजीव सेन से। राजीव सेन बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई हैं।
-
साल 2019 में दोनों ने धूमधाम से शादी की। लेकिन अब शादी के तीन साल बाद दोनों ने तलाक का फैसला किया है। चारू का कहना है कि शादी के बाद से ही उन दोनों के बीच मनभेद बढ़ते गए।
-
चारू असोपा का कहना है कि राजीव को ट्रस्ट इश्यूज हैं। मैं अपने रास्ते अलग करना चाहती हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी इतने टॉक्सिक और अब्यूसिव माहौल में बड़ी हो।
-
वहीं राजीव सेन का कहना है कि चारू ने उनसे उनकी पहली शादी की बात छिपा कर रखी।
-
All Photos: Social Media