-
Charu Asopa Rajeev Sen Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। वह अपने पति राजीव सेन से तलाक ले रही हैं। राजीव सेन संग चारू की शादी साल 2019 में हुई थी। यह चारू असोपा की दूसरी शादी थी।
-
चारू असोपा की पहली शादी 18 साल की उम्र में ही हो गई थी। साल 2016 में वह अपने पहले पति से तलाक ले अलग भी हो गईं। चारू के अलावा भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने 20 साल की उम्र से पहले ही शादी रचा ली थी। इनमें से कई ऐक्ट्रेसेस के तलाक हो चुके हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रेशम टिपनिस ने 19 साल की उम्र में संजीव सेठ से शादी की थी। शादी के 11 साल बाद साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया।
-
स्नेहा वाघ ने भी मात्र 20 की उम्र से पहले ही शादी कर ली थी और उनकी पहली ही नहीं दूसरी शादी भी टूट चुकी है। पहली शादी उन्होंने 19 साल में की थी।
-
श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से मात्र 18 साल की उम्र में कर ली थी। राजा से तलाक के बाद श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की लेकिन अब व उनसे भी अलग हो चुकी हैं।
-
तनाज ईरानी ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी और 20 की उम्र में उनका एक बच्चा भी हो गया था, लेकिन ये शादी टूट गई और बाद में तनाज ने बख्तियार से शादी कर ली।
-
उर्वशी ढोलकिया ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वह दो जुड़वां बच्चों की मां भी बन गई थीं। 18 की उम्र में वो पति से अलग हो गईं।