-
अली फजल आज भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। अपनी मेहनत, जुनून और टैलेंट के दम पर उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
अली फजल आज 15 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम उनके करियर की उस इंस्पिरेशनल जर्नी पर नजर डालते हैं, जिसने उन्हें एक साधारण एक्टर से इंटरनेशनल स्टार बना दिया। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
अली फजल की एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में एक अंग्रेजी फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ से हुई, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान साल 2009 में आई फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ से मिली। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
इस फिल्म में उन्होंने एक इंजीनियरिंग छात्र जॉय लोबो का रोल निभाया था, जो पढ़ाई के दबाव में खुदकुशी कर लेता है। भले ही उनका किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं यह किरदार अली के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
अली फजल ने इस किरदार को निभाने के बाद डिप्रेशन का सामना किया था। उन्होंने खुलासा किया कि थ्री इडियट्स में निभाए गए किरदार की वजह से मीडिया ने उनसे लगातार वही सवाल पूछे, जिससे वह मानसिक रूप से काफी टूट गए थे। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “मैं भी उस समय एक छात्र था और इन सवालों से टूट सा गया था।” जिसके बाद राजकुमार हिरानी ने उन्हें सलाह दी कि वे इन सवालों को गंभीरता से न लें और अपने करियर पर फोकस करें। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
इसके बाद अली फजल के करियर को असली उड़ान साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ से मिली। इस फिल्म में उनके निभाए गए जफर के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल एक्टिंग ने उन्हें एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर स्थापित किया। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
‘फुकरे’ की सफलता ने अली को बॉलीवुड में नई पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘बॉबी जासूस’, ‘खामोशियां’, और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी फिल्मों में भी शानदार काम किया। अली फजल ने बॉलीवुड में खुद को साबित करने के बाद हॉलीवुड का रुख किया। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
उन्होंने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज के सातवें पार्ट में एक अहम किरदार निभाकर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इसके अलावा, अली की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ भी बहुत चर्चित रही। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
-
वहीं, साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया का किरदार निभाकर अली फजल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बना ली। इस किरदार में उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें ओटीटी की दुनिया का स्टार बना दिया। मिर्जापुर की सफलता के बाद अली की लोकप्रियता और भी बढ़ गई, और वह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं। (Photo Source: @alifazal9/instagram)
(यह भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे स्कूल में पढ़े हैं ‘मिर्जापुर 3’ के ‘गुड्डू भैया’, जानिए अली फजल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन)