-
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चक दे इंडिया' करने के बाद सुर्खियों में आने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवाडे एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह उनकी कुछ सिजलिंग फोटोग्राफ्स हैं, जिन्हें खुद विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिस फोटो की हम बात कर रहे हैं उसमें विद्या ब्ल्यू ड्रैस के साथ व्हाइट बिकीनी पहने दिख रही हैं। इस फोटो में विद्या काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। शेयर की गई फोटो में विद्या स्वीमिंग पूल के किनारे लेटी पोज दे रही हैं। 44 साल की इस एक्ट्रेस ने 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'इंतहा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इसके बाद विद्या ने 2007 में शाहरुख के साथ काम किया। इस फिल्म में विद्या को काफी अहम किरदार दिया गया था। फिल्म में वह अपनी हॉकी टीम की कैप्टन बनीं थीं। इस फिल्म में विद्या की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
-
इन दिनों विद्या फिल्मों से दूर हैं और लोगों को योगा सिखा रही हैं। विद्या अक्सर अपनी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। जिसमें उनकी योगा करते हुए कुछ वीडियो भी शामिल हैं।
-
विद्या मालवाडे 2015 में फिल्म 'यारा सिली सिली' में भी काम कर चुकी हैं। ये एक बंगाली फिल्म थी जिसमें विद्या ने अक्षरा का किरदार निभाया था।
-
फिल्मों के अलावा विद्या टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2008 में कलर्स चैनल के रिएलिटी शो 'फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी' में एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
-
विद्या इसके बाद 2015 में 'डर सबको लगता है' में भी दिखाई दीं। इस फिल्म में वह डॉक्टर नैना के किरदार में थीं।
-
विद्या एयर होस्टेस के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई की है।
-
विद्या ने 'फुटपाथ', 'बेनाम', 'किडनैप', 'तुम मिलो तो सही', '1920 इविल रिटर्न', 'नो प्रॉब्लम', 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।