-

टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे, रोशनी चोपड़ा और हृतु दुदानी के बाद एक और टीवी एक्ट्रेस के घर में नन्हीं किलकारी गूंजी है। जी हां, टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी मां बन चुकी हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक बेटी को जन्म दिया है।
-
इस खुशखबरी की जानकारी उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर बेटी के साथ अपने हाथ की फोटो अपलोड कर बयां की।
घर में बेटी के आने और पिता बनने से चाहत के पति फरहान बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और नई मेहमान दोनों बिलकुल ठीक हैं। चाहत ने मुंबई के सांता क्रुज इलाके के एक अस्पताल बेटी को जन्म दिया। और थोड़ी ही देर बाद अपनी बेटी का नाम ‘जोहरा मिर्जा’ भी रख दिया। बेटी के नाम का मतलब बताते हुए फरहान के कहा कि इसका मतलब होता है ‘ऊपर वाले की रोशनी’। गौरतलब है कि चाहत इससे पहले अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। -
आपको बता दें कि चाहत खन्ना और फरहान मिर्जा की शादी साल 2013 में हुई थी।
-
चाहत खन्ना ने सोनी टीवी के मशहूर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया था।
-
आखिरी बार चाहत को जी टीवी के सीरियल ‘कबूल’ है में देखा गया था।
-
इसके बाद वे अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो गईं और अब वे मां बनने के अहसास से रूबरू हुईं हैं।